मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के जबलपुर साइट सर्किल के पूर्व संभाग में बिजली कंपनी की टीम ने आज मंगलवार को बड़ी मात्रा में बिजली चोरी पकड़ी है।
जानकारी के अनुसार जबलपुर रीजन के मुख्य अभियंता एवं जबलपुर सिटी सर्किल के अधीक्षण अभियंता के निर्देशन में तथा पूर्व संभाग के कार्यपालन अभियंता एलके नामदेव के मार्गदर्शन में पूर्व शहर संभाग पूर्व के समस्त अधिकारियों सहायक एवं कनिष्ठ अभियंता द्वारा बिजली चोरी करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाकर जांच की गई।
इस दौरान भानतलैया, बहोरबाग एवं फूटाताल क्षेत्र में ई-रिक्शा चार्जिंग पॉइंट्स का निरीक्षण करने पर प्रेम सागर स्थित भवानी चौक में श्रीमति ऊषा सोनकर द्वारा एवं बाहोराबाग क्षेत्र अंतर्गत मेन रोड में विवेक कुमार सोनकर द्वारा वृहद रूप से ई-रिक्शा चार्जिंग के प्वाइंट्स बिना मीटर स्थापित अवैध रूप से डायरेक्ट चार्जिंग हेतु उपयोग करते पाया गया एवं भानतलैया के पास के क्षेत्र में अंशुल सोनकर द्वारा दो मंजिला वाले भवन में घर में डायरेक्ट सप्लाई घरेलू एवं ई-रिक्शा चार्जिंग हेतु उपयोग करते पाई गई।
मौके पर उक्त अनियमितताओं हेतु विद्युत अधिनियम की धारा के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किए गए, जिन पर नियम अनुसार कार्रवाई की जावेगी।