मध्य प्रदेश विद्युत मंडल तकनीकी कर्मचारी संघ के प्रांतीय महासचिव हरेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि 17 सितंबर 2022 को जबलपुर डिविजन के अंतर्गत चरगवां डीसी में कार्यरत बिजली कर्मी लाइनमैन राम सिंगारे को जूनियर इंजीनियर के द्वारा एक फाइल देते हुए रामपुर स्थित ऑफिस में जमा करने का कार्य सौंपा गया था। बिजली कर्मी फाइल लेकर रामपुर की ओर आ रहा था, उसी समय पीछे से आ रही फोर व्हीलर गाड़ी ने बिजली कर्मी को टक्कर मारकर घायल कर दिया।
घायल लाइनमैन को तत्काल प्राइवेट हॉस्पिटल में लाकर भर्ती कर दिया गया। डॉक्टर के द्वारा बताया गया कि सिर के अंदर गंभीर चोट एवं नाक से खून निकला है और बाएं पैर के घुटने की कटोरी में फैक्चर हो गया है। बिजली कर्मी को इलाज जी लिए तत्काल सहायता राशि मिल जाए, इस हेतु संघ द्वारा 20 सितंबर 2022 को डॉक्टर के द्वारा बताए अनुसार 4 लाख 80 हजार का एस्टीमेट बनाकर जबलपुर डिवीजन में जमा कर दिया गया था एवं संघ द्वारा संबंधित अधिकारियों को जानकारी भी दी गई थी।
हरेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि बिजली कर्मी का सिर एवं जबड़ा एवं घुटने का ऑपरेशन किया गया, जिसमें बिजली कर्मी के परिवार ने स्वयं लगभग चार लाख 50 हजार रुपया खर्च किया। पैसे खत्म होने के बाद निजी हॉस्पिटल से उनके परिवार के द्वारा 6 अक्टूबर 2022 को मेडिकल में लाकर भर्ती कर दिया गया। लेकिन 8 अक्टूबर 2022 को पैसे के अभाव में बिजली कर्मी की मृत्यु हो गई।
संघ के हरेंद्र श्रीवास्तव, मोहन दुबे, राजकुमार सैनी, जेके कोस्टा, टी डेविड, अजय कश्यप, अरुण मालवीय, विनोद दास, आजाद सकवार, राजेश शरण, सुरेंद्र मेश्राम, दशरथ शर्मा, मदन पटेल, राजेश यादव, लखन सिंह राजपूत, पीएन मिश्रा, नीरज पटेल आदि ने पूर्व क्षेत्र कंपनी प्रबंधन से मांग की है कि उसके परिवार के आश्रित को तत्काल अनुकंपा नियुक्ति दी जावे एवं लापरवाही की जांच की जा कर संबंधित अधिकारी पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाए।