Friday, December 27, 2024
Homeएमपीबिजली कर्मियों को राष्ट्रीय त्यौहारों पर ड्यूटी का आदेश लेकिन एक्स्ट्रा वेजेस...

बिजली कर्मियों को राष्ट्रीय त्यौहारों पर ड्यूटी का आदेश लेकिन एक्स्ट्रा वेजेस का अप्रूवल नहीं देते अधिकारी

इलेक्ट्रिकल फील्ड एम्पलाइज एसोसिएशन ने कहा है कि नौ राष्ट्रीय त्यौहारों पर ड्यूटी का आदेश देने के बाद भी अधिकारी एक्स्ट्रा वेजेस के भुगतान का अप्रूवल नहीं दे रहे हैं। एसोसिएशन ने बिजली कंपनी के दावा प्रकोष्ठ को पत्र लिखकर अवगत कराया कि 1 वर्ष में प्रमुख राष्ट्रीय त्यौहारों पर  मैदानी बिजली कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाती है, इसके आदेश अधिकारी करते हैं। आउटसोर्स एवं संविदा कर्मचारियों को (1) गणतंत्र दिवस (2) स्वतंत्रता दिवस (3) गांधी जयंती (4) होली (5) दीपावली (6) गुरु नानक जयंती (7) क्रिसमस डे (8) विश्वकर्मा जयंती (9) ईद उल फितर, राष्ट्रीय त्यौहारों पर एक्स्ट्रा वेजेस के भुगतान के आदेश बिजली कंपनियों के द्वारा किए जा चुके हैं।

एसोसिएशन ने पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के कार्पोरेट कार्यालय में दावा प्रकोष्ठ के प्रमुख अधिकारी को पत्र लिखकर बताया है कि अवकाश के बदले अगर कर्मचारी अवकाश नहीं लेता है तो किसी भी हालत में अधिकारियों को राष्ट्रीय अवकाश के दिन ड्यूटी करने पर एक्स्ट्रा वेजेस का अप्रूवल देकर कर्मचारियों को लाभ दिलवाना चाहिए, किंतु देखने में आता है कि राष्ट्रीय अवकाश पर तो अधिकारी ड्यूटी तो करवा लेते हैं, लेकिन एक्स्ट्रा वेजेस के भुगतान का अप्रूवल नहीं देते हैं, जिसके कारण कर्मचारियों की राशि का भुगतान नहीं होता।

इलेक्ट्रिकल फील्ड एम्पलाइज एसोसिएशन ने दावा प्रकोष्ठ के प्रमुख अधिकारी को पत्र लिखकर यह अवगत कराया कि पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी में 300 विद्युत वितरण केंद्र हैं, इसमें शहर और ग्रामीणों की बिजली व्यवस्था संचालित होती है। हजारों कर्मचारियों को ड्यूटी करने के बाद भी एक्स्ट्रा वेजेस का भुगतान नहीं मिल पाता। एसोसिएशन के अध्यक्ष आर के शर्मा, सुरेंद्र तिवारी, नरेंद्र दत्त साहू, सत्य प्रकाश मिश्रा, पहलाद साहू, संतोष साहू, परमानंद पटेल, विक्रम धुर्वे, धनीराम दहीरे आदि कर्मचारियों ने एक्स्ट्रा वेजेस के भुगतान का अप्रूवल देने की मांग की है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर