Friday, December 27, 2024
Homeएमपीबिजली कर्मियों की चेतावनी: अधिकारियों पर दर्ज झूठी एफआईआर हो निरस्त अन्यथा...

बिजली कर्मियों की चेतावनी: अधिकारियों पर दर्ज झूठी एफआईआर हो निरस्त अन्यथा करेंगे जेल भरो आंदोलन और कार्य बहिष्कार

जबलपुर (लोकराग)। जबलपुर में बिजली अधिकारियों के साथ हुई मारपीट की घटना और झूठी एफआईआर दर्ज होने के बाद बिजली कार्मिक काफी आक्रोशित हैं।

इसके विरोध में आज 21 जून को समस्त बिजली कर्मियों के संगठन अभियंता संघ, पत्रोपाधि संघ, जनता यूनियन, कर्मचारी महासंघ, पीईईए आदि ने एक साथ आकर हजारों बिजली कर्मियों के साथ चिलचिलाती धूप में मिशन कंपाउंड बिजली कार्यालय से कलेक्टर कार्यालय तक पैदल रैली निकाल कर जबलपुर कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।

बिजली कर्मियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि बिजली अधिकारियों के साथ मारपीट करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर अधिकारियों पर दर्ज झूठी एफआईआर को निरस्त किया जाए, अन्यथा समस्त बिजली कर्मी शनिवार 22 को जून जेल भरो आंदोलन कर कार्य बहिष्कार करेंगे, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन एवं प्रशासन की होगी।

संबंधित समाचार

ताजा खबर