बिजली कंपनियों में लाइन कर्मियों की अत्याधिक कमी होने के कारण पर्व-त्यौहार और विशेष अवसरों पर कार्यरत नियमित, संविदा एवं आउटसोर्स कर्मियों से अनवरत 16 घंटे ड्यूटी करवाई जा रही है, लेकिन कर्मियों को इस कर्त्तव्य निष्ठा के लिए किसी भी प्रकार का पारितोषिक नहीं दिया जाता, खासतौर पर आउटसोर्स कर्मियों को कुछ नहीं मिलता।
मध्य प्रदेश विद्युत मंडल तकनीकी कर्मचारी संघ के प्रांतीय महासचिव हरेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि मैदानी बिजली अधिकारियों के द्वारा 15 जुलाई 2024 को एक आदेश निकाल कर 16 जुलाई 2024 की शाम 4 बजे से मोहर्रम पर्व के जुलूस की समाप्ति तक लाइन स्टाफ की ड्यूटी लगाई गई थी।
आदेश निकाल कर मैदानी अधिकारियों के द्वारा नियमित, संविदा एवं आउटसोर्स कर्मियों से 16 जुलाई की शाम 4 बजे से दूसरे दिन 17 जुलाई की सुबह 8 बजे तक अनवरत 16 घंटे ड्यूटी कराई गई। लाइन कर्मियों ने भी अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए अनवरत 16 घंटे ड्यूटी कर विद्युत व्यवस्था बनाये रखी और किसी भी प्रकार का व्यवधान नहीं आने दिया।
संघ के मोहन दुबे, राजकुमार सैनी, अजय कश्यप, लखन सिंह राजपूत, पीएम मिश्रा, शशि उपाध्याय, राजेश यादव, महेश पटेल, दशरथ शर्मा, मदन पटेल, विनोद दास आदि ने पूर्व क्षेत्र कंपनी प्रबंधन से मांग की है कि जिन नियमित, संविदा एवं आउटसोर्स कर्मियों ने मोहर्रम पर्व पर अनवरत 16 घंटे ड्यूटी कर विद्युत व्यवस्था बनाये रखी, उन्हें 8 घंटे से अधिक ड्यूटी करने पर अतिरिक्त वेतन दिए जाए।