Saturday, December 28, 2024
Homeएमपीबिजली कर्मियों को जल्द मिलेंगे नए आवास, एमडी ने जल्द कार्य पूर्ण...

बिजली कर्मियों को जल्द मिलेंगे नए आवास, एमडी ने जल्द कार्य पूर्ण करने के दिए निर्देश

मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड की प्रबंध निदेशक सुश्री रजनी सिंह ने बुधवार को पोलोग्राउंड में 24 कार्मिकों के परिवार लिए निर्माणाधीन 6 मंजिला इमारत का कार्य का सघन निरीक्षण किया।

उन्होंने हर तल का भ्रमण किया और जो कार्य अपूर्ण है, उन्हें समय रहते पूर्ण करने को कहा। उन्होंने औसतन कार्य धीमा होने पर नाखुशी जताई और दिसंबर तक हर हाल में कार्य पूर्ण करने के सिविल संकाय प्रभारी और एजेंसी के पदाधिकारी को निर्देश दिए।

प्रबंध निदेशक ने कहा कि प्रत्येक सप्ताह इस महत्वपूर्ण बहुमंजिला इमारत के निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा होगी, इस कार्य की मानिटरिंग मुख्य महाप्रबंधक द्वारा की जाएगी।

प्रबंध निदेशक के दौरे के अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक प्रकाश सिंह चौहान, मुख्य अभियंता सिविल गिरीश व्यास, संयुक्त सचिव संजय मालवीय आदि विशेष रूप से उपस्थित थे।

संबंधित समाचार

ताजा खबर