मध्य प्रदेश के शासकीय कर्मचारियों को केन्द्रीय कर्मचारियों के समान 31 प्रतिशत मंहगाई भत्ता, एरियर्स तथा ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने की मांग को लेकर मप्र तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के तत्वाधान कर्मचारियों द्वारा काली पट्टी बांधकर और काले झण्डे लेकर एक विशाल मौन जुलूस निकाला। इस मौन जुलूस में सैंकड़ों की संख्या में कर्मचारी मौजूद रहे। ये जुलूस सिविक सेटर से प्रारंभ होकर, करमचंद चौक, ओमती चौराहा होते हुए पुलिस कंद्रोल रूम के पास समाप्त हुआ।
जहां पर मुख्यमंत्री के नाम दो सूत्रीय मांगों का ज्ञापन कलेक्टर जिला जबलपुर के प्रतिनिधि एसडीएम पीके सेन गुप्ता को सौपा गया। रैली में बड़ी संख्या में शिक्षा, स्वास्थ्य, पीडब्ल्यूडी, पीएचई कृषि विभाग, चिकित्सा शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, कलेक्ट्रेट, तहसील, कोषालय, इंजीनियरिंग कालेज, पॉलीटेक्नीक आदि विभागों के कर्मचारी सैंकडों की संख्या में उपस्थित रहे।
इस अवसर पर संघ के योगेन्द्र दुबे, अर्वेन्द्र राजपूत, अवधेश तिवारी, अटल उपाध्याय, संजय यादव, जवाहर केवट, मनोज राय द्वेय, नरेन्द्र दुबे, शहजाद द्विवेदी, नरेन्द्र सेन, केजी पाठक, अजय दुबे, रमेश साहू, नरेन्द्र सिंह चौहान, अजय सिंह, कैलाश शर्मा, लक्ष्मण सिंह परिहार, हर्षमनोज दुबे, केके मिश्रा, मुकेश सिंह, मिर्जा मन्सूर बेग, आलोक अग्निहोत्री, दुर्गेश पाण्डे, योगेन्द्र मिश्रा, प्रकाश मिश्रा, प्रदीप राय, नरेन्द्र शुक्ला, कृपाल झारिया, आरके परोहा, वीरेश शर्मा, आलोक वाजपेयी, विवेक तिवारी, आशुतोष तिवारी, ब्रजेश मिश्रा, मनोज सिंह, वीरेन्द्र तिवारी, धनश्याम पटैल, डॉ संदीप नेमा, अरूण दुबे, आरके गुलाटी, चन्दु जाउलकर, राकेश दुबे, प्रशांत शुक्ला, धीरेन्द्र सोनी, महेश कोरी, नितिन अग्रवाल, गगन चौबे, धीरेन्द्र सोनी, मो तारिक, मनोज सेन, नितिन शर्मा, श्यामनारायण तिवारी, देवदत्त शुक्ला, संतोष तिवारी आदि उपस्थित रहे।