शासकीय कर्मचारियों को अभी तक सेवा पुस्तिका की द्वितीय प्रति नहीं मिली है। वहीं लोक निर्माण विभाग कटनी संभाग के अंतर्गत बरही, कटनी के उपसंभाग क्रमांक 1, 2 कार्यालयों में लिपिक का कार्य टाइम कीपरों से कराया जा रहा है। मुख्य अभियंता एससी वर्मा को योगेंद्र दुबे के नेतृत्व में आज मांग पत्र दिया गया, उन्होंने नियमानुसार कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
मप्र तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने बताया कि उपसंभागीय कार्यालयों के कर्मचारियों को सेवा पुस्तिका की द्वितीय प्रति नहीं दी गई है, कर्मचारियों के जर्जर आवासों की मरम्मत नहीं कराई जा रही है। कार्यालयों में कर्मचारियों के बैठने की व्यवस्था नहीं है, अनेक कार्यालयों में कर्मचारियों को परिचय पत्र नहीं दिए गए हैं।
कर्मचारी संघ के योगेन्द्र दुबे, अटल उपाध्याय, मुकेश सिंह, मिर्जा मंसूर बेग, मनोज सेन, सीएन शुक्ला, वीरेन्द्र चंदेल, एसपी बाथरे, आलोक अग्निहोत्री, ब्रजेश मिश्रा, अंकित चौरसिया, शैलेन्द्र दुबे, दुर्गेश पाण्डेय, मनोज सिंह, सुशील गर्ग, चूरामन गूजर, हेमन्त गौतम, सतीश देशमुख, पंकज जायसवाल, योगेश कपूर, अभिषेक वर्मा, प्रीतोष तारे, टोनी एम्ब्रोस, बलराम बाल्मीक, कमलेश पटेल, हिमारत मार्को, तुषरेन्द्र सिंह सेंगर, नीरज कौरव, निशांक तिवारी ने लोक निर्माण विभाग के कर्मचारियों की समस्याओं का शीघ्र निराकरण किया जाने की मांग की है।