Thursday, January 23, 2025
Homeएमपीऊर्जा विभाग ने रिलीज नहीं किए नियमित भर्ती के 13 प्रतिशत होल्ड...

ऊर्जा विभाग ने रिलीज नहीं किए नियमित भर्ती के 13 प्रतिशत होल्ड पद, आस लगाये बैठे हैं चयनित उम्मीदवार

मध्यप्रदेश के ऊर्जा विभाग के द्वारा एमपी पावर ​जनरेशन कंपनी के माध्यम से 21 फरवरी 2023 को विज्ञापन जारी कर बिजली कंपनियों में रेगुलर बेसिस पर असिस्टेंट इंजीनियर, जूनियर इंजीनियर, अकाउंट ऑफिसर, मैनेजर सहित अन्य 444 पदों की भर्ती के लिये परीक्षा ली गई थी।

विश्वस्त विद्युत सूत्रों ने बताया कि नियमित पदों पर 87:13 के अनुसार परीक्षा ली गई थी, जिसमें 87 प्रतिशत पदों पर यथासमय नियुक्ति करने और 13 प्रतिशत होल्ड पदों को कुछ समय बाद रिलीज कर नियुक्ति करने की बात कही गई, थी लेकिन कई महीने गुजरने के बाद भी 13 प्रतिशत होल्ड पदों को रिलीज नहीं किया गया है।

विद्युत सूत्रों के अनुसार बिजली कंपनियों में सफल उम्मीदवारों को 87 प्रतिशत पदों पर नियुक्ति भी दे दी गई है, लेकिन 13 प्रतिशत होल्ड पदों को रिलीज नहीं किए जाने कारण चयनित उम्मीदवार नियुक्ति का इंतजार कर रहे हैं और ऊर्जा विभाग के द्वारा जल्द ही 13 प्रतिशत होल्ड पदों को रिलीज किए जाने की आस लगाए बैठे हैं।

संबंधित समाचार

ताजा खबर