मध्य प्रदेश की विद्युत कंपनियों में कार्य करने वाले आउटसोर्स कर्मियों के बिना सिस्टम को सुचारू रूप से चलायमान रखना और निर्बाध बिजली आपूर्ति करना कंपनी प्रबंधन के लिए मुश्किल होता जा रहा है।
जिसे देखते हुए मध्यप्रदेश के ऊर्जा विभाग के अधीनस्थ सभी विद्युत कंपनियों के आउटसोर्स कर्मचारियों अथवा ठेका श्रमिकों की सेवाएं अत्यावश्यक सेवा घोषित कर दी गई हैं।
इसी के तहत पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने एक आदेश जारी कर मैदानी अधिकारियों को कहा है कि आगामी तीन माह की अवधि के लिए ऊर्जा विभाग के अधीनस्थ प्रदेश की सभी छह विद्युत कंपनियों के अंतर्गत आउटसोर्स कर्मचारियों अथवा ठेका श्रमिकों की सेवाएं अत्यावश्यक सेवा घोषित की गयी है।