Saturday, December 28, 2024
Homeएमपीऊर्जा मंत्री की घोषणा सभी बिजली कंपनियों में लागू की जा रही...

ऊर्जा मंत्री की घोषणा सभी बिजली कंपनियों में लागू की जा रही है संविदा नीति, कहा- पूरा किया वादा

मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स में एक वीडियो मैसेज के माध्यम से घोषणा की है कि प्रदेश के ऊर्जा विभाग की सभी कंपनियों में भी संविदा नीति लागू की जा रही है।

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने अपनी पोस्ट के माध्यम से कहा कि ‘माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व एवं माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी के मार्गदर्शन में प्रदेश में निरंतर जनहित के कार्य हो रहे हैं। इसी क्रम में आज जो संविदा नीति मध्य प्रदेश शासन ने घोषित की है, उसी के अनुरूप ऊर्जा विभाग की सभी कंपनियों में भी संविदा नीति लागू की जा रही है।’

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने संविदा नीति लागू किए जाने की घोषणा करते हुए कहा कि ऊर्जा विभाग के संविदा साथियों के लिए शासन के अनुरूप संविदा नीति लागू होगी, जिसमे संविदा कर्मचारियों का वेतन नियमित पद के समकक्ष मूल वेतन का 100% होगा जो कि पूर्व में 90 प्रतिशत था।

पहले संविदा कर्मियों को हर 3 वर्ष में अनुबंध करने का प्रावधान था, परंतु नई संविदा नीति में अब एक बार अनुबंध के उपरांत संविदा कर्मियों को नए अनुबंध की आवश्यकता नहीं होगी और संविदा कर्मियों की ड्यूटी के दौरान सेवाकाल में मृत्यु होने पर अनुकंपा नियुक्ति का प्रावधान नहीं था, अब नई संविधा नीति में अनुकंपा नियुक्ति का प्रावधान किया गया है।

इसके साथ ही संविदा अधिकारी एवं कर्मचारी के लिए नियमित कर्मचारियों की तरह सेवानिवृत्ति के उपरांत ग्रेच्युटी का प्रावधान नहीं था, नई नीति के तहत ग्रेजयूटी मिलेगी। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि नई संविदा नीति में संविदा कर्मियों को भी नियमित कर्मचारियों की तरह राष्ट्रीय पेंशन योजना का लाभ देने का प्रावधान किया गया है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर