मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर 17 दिसम्बर को जबलपुर में दोपहर 12 बजे से पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी और 3 बजे से मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कम्पनी के कार्यों की समीक्षा करेंगे।
गौरतलब है कि विगत दिनों ऊर्जा मंत्री ने विद्युत सुरक्षा निरीक्षकालय के कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया था कि विद्युत दुर्घटनाओं की जाँच निर्धारित समय-सीमा में करें। इसमें विलंब करने वाले अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही करें। जाँच की निर्धारित समय-सीमा एक माह है।
साथ ही ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने कहा था कि राजस्व संग्रहण में तेजी लायी जाए और मासिक समीक्षा करें। राजस्व में वृद्धि करने के हरसंभव उपाय करें। बकाया वसूली की कायज़्वाही में भी तेजी लायें। उन्होंने कहा कि उच्च दाब उपभोक्ताओं और विद्युत उत्पादकों तथा नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा उत्पादकों को अनुमति देने में विलंब नहीं होना चाहिये। सात दिन में अनुमति जारी करें।
वहीं उर्जा मंत्री ने बिजली कंपनियों के रिक्त पदों पर कर्मचारी चयन मंडल के माध्यम से शीघ्र भर्ती करवाने के निर्देश भी दिए थे।