मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर अपनी कार्यशैली से अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। विद्युत कार्यालयों और सब-स्टेशनों में अचानक पहुंचने की उनकी शैली से अधिकारियों एवं कर्मचारियों में भी दहशत व्याप्त रहती है।
गौरतलब है कि प्रद्युम्न सिंह तोमर के ऑंचक निरीक्षण की कार्यशैली के चलते अनेक अधिकारियों एवं कर्मचारियों को विभागीय कार्यवाही का सामना करना पड़ रहा है। ऊर्जा मंत्री का कहना है कि विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं का त्वरित निराकरण व उपभोक्ताओं की संतुष्टि ही हमारा प्राथमिक ध्येय है|
वहीं अपनी कार्यशैली के अनुरूप ऊर्जा मंत्री ने मंगलवार की रात अचानक मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के गोविंदपुरा, भोपाल कॉल सेंटर का निरीक्षण कर विदिशा की विद्युत उपभोक्ता श्रीमती ऋतु अरोरा की समस्या को सुनकर सम्बंधित अधिकारियो को निर्देश दिए।
ऊर्जा मंत्री ने निरीक्षण के दौरान समय सीमा में समस्या निराकरण करने में लापरवाही बरतने वाले सम्बंधित अधिकारी एवं कर्मचारी के खिलाफ कार्यवाही कर एक-एक वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश दिए।