Thursday, December 26, 2024
Homeएमपीऊर्जा मंत्री तोमर का एक्शन- प्रसुताओं को दो लड्डू की जगह एक...

ऊर्जा मंत्री तोमर का एक्शन- प्रसुताओं को दो लड्डू की जगह एक लड्डू देने वाले बीएमओ पर होगी कार्रवाई

शिवपुरी (हि.स.)। मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री और शिवपुरी जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर द्वारा करैरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किए जाने के दौरान यहां भर्ती होने वाली प्रसुताओं को डिलीवरी के पश्चात दो लड्डू की जगह एक लड्डू दिए जाने मामले में अब बीएमओ पर भी कार्रवाई होगी। बीएमओ पर कार्रवाई के लिए शिवपुरी कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी ने कमिश्नर को प्रस्ताव भेजा है। प्रभारी मंत्री के दौरे के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करैरा में कई कमियां पाई गई थी यहां पर गंदगी का आलम था इसके अलावा भर्ती मरीजों को आवश्यक सुविधाएं भी नहीं दी जा रही थी।

प्रभारी मंत्री अचानक पहुंचे थे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र

जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने गत दिवस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करैरा का आधी रात को आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रमुख खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रदीप कुमार शर्मा की लापरवाही देखते हुए नाराजगी व्यक्त की और संबंधित पर कार्यवाही के निर्देश दिए थे। निरीक्षण के दौरान ड्यूटी चिकित्सक डॉ नरेंद्र माझी, वार्ड बॉय पंकज शर्मा, एनआरसी में सपोर्ट स्टाफ रश्मि जाटव ड्यूटी से अनुपस्थित पाए गए। इसके अलावा मैटरनिटी किचन कुक उमा जोशी और कुक सहायक अहिल्या परिहार द्वारा प्रसुताओं को डाइट चार्ट के अनुसार डाइट नहीं दी जा रही और प्रसुताओं को दो लड्डू के स्थान पर एक लड्डू ही दिया जा रहा था। इस पर भी नाराजगी व्यक्त की थी।

मरीज ने बताई थी कई परेशानियां

जब अस्पताल की साफ सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया तो गंदगी देख प्रभारी मंत्री ने नाराजगी व्यक्त की। निरीक्षण के दौरान उपस्थित ग्रामवासी राजेश प्रजापति निवासी टोडा ने बताया कि उसकी पत्नी पूजा प्रजापति को प्रसव पीड़ा होने पर रात में 108 एम्बुलेंस को प्रसूता को सीएचसी करैरा लाने के लिए कई बार कॉल किया गया परंतु 108 वहां नहीं पहुंची। उसके बाद अपनी मोटरसाइकिल से ही प्रसूता को गांव से सीएचसी पहुंचाना पड़ा था।

बीएमओ के खिलाफ प्रस्ताव कमिश्नर को भेजा गया

इसके अलावा लगातार सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा के दौरान भी यह पाया गया है कि विकासखंड करैरा की सर्वाधिक सीएम हेल्पलाइन लंबित है, जिसमें जननी सुरक्षा योजना एवं प्रसूति सहायता योजना की राशि उपलब्ध कराने के बाद भी सीबीएमओ करैरा द्वारा संबंधित हितग्राहियों को योजना की राशि नहीं पहुंचाई गई है। राज्य स्तर पर जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत बजट बुकिंग में विकासखंड करैरा को दिए गए बजट 2 लाख 94 हजार में से केवल 5289 रुपए की ही बुकिंग ई – वित्त पोर्टल पर की गई है। इस योजना में भी बीएमओ करैरा की लापरवाही देखी गई है। कार्य के प्रति लापरवाही बरते जाने के कारण बीएमओ करैरा डॉ प्रदीप कुमार शर्मा और ड्यूटी से अनुपस्थित रहने वाले डॉक्टर नरेंद्र माझी के विरुद्ध कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने अनुशासनात्मक कार्यवाही के लिए संभाग आयुक्त को प्रस्ताव भेजा है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर