Friday, December 27, 2024
Homeएमपीबाहर की टीम से बिजली कंपनी के भंडार की जांच कराएंगे ऊर्जा...

बाहर की टीम से बिजली कंपनी के भंडार की जांच कराएंगे ऊर्जा मंत्री, लापरवाह कार्मिकों को किया जाएगा दंडित

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने जबलपुर में बिजली चोरी के प्रकरणों पर कार्रवाई करने वाले अधिकारियों की सराहना करते हुए कहा कि अन्य जिलों में भी इसी तरह की कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि बड़े बकायादारों एवं बड़े संस्थानों में बड़े घरों में चोरी करते पाये जाने पर कड़ी कार्रवाई करेंगे तो इसका संदेश अच्छा जायेगा। टीम बनाकर बिजली चोरी पकड़ने की कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं करने पर माना जायेगा कि अधिकारी भी इसमें शामिल हैं।

प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि जबलपुर की टीम को वे स्वयं सम्मानित करेंगे। ऊर्जा मंत्री ने यह बातें पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कार्यों की समीक्षा के दौरान कही।

प्रद्युम्न सिंह तोमर तोमर ने कहा कि मीटर रीडिंग के आधार पर बिलिंग करें। उपभोक्ताओं की शिकायतों का त्वरित निराकरण करें। उन्होंने निर्देशित किया कि वरिष्ठ अधिकारी शिकायतों के निराकरण की सतत समीक्षा करें।

भंडार की जांच करायेंगे

प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि बाहर से टीम भेजकर भंडार की जांच करायेंगे। उन्होंने कहा कि जरूरत की सभी सामग्रियाँ भंडार में उपलब्ध होनी चाहिए। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि जहाँ मीटर जप्त किये जाते हैं, वहा पंचनामा बनाकर पैकिंग की जाये। वितरण हानिया कम करें। अच्छा कार्य करने वालों को प्रोत्साहित करें। खराब काम करने वालों का ट्रांसफर नहीं दण्डित करें। बिलिंग क्षमता में वृद्धि करें। सभी ट्रांसफार्मर में लाइटनिंग रेसिस्टेंट लगवायें।

समय पर पूरा करें आरडीएसएस के कार्य

ऊर्जा मंत्री ने आरडीएसएस के कार्यों की गहन समीक्षा की। उन्होंने कहा कि योजना में स्वीकृत सभी कार्यों को समय-सीमा में पूरा करें। समय पर कार्य पूरा नहीं करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करें और की गयी कार्यवाही की जानकारी मुझे दें। उन्होंने स्मार्ट मीटर लगाये जाने सहित अन्य कार्यों की भी समीक्षा की।

एमडी पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी अनय द्विवेदी ने कहा कि बिजली चोरी पकड़ने के लिये विजिलेंस के साथ ही ओएण्डएम के स्टॉफ को भी जिम्मेदारी दी गयी है। बड़े संस्थानों में चोरी पकड़े जाने पर स्टाफ की भी जिम्मेदारी तय की जायेगी। इस दौरान ऊर्जा विभाग के ओएसडी विजय गौर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

संबंधित समाचार

ताजा खबर