मध्यप्रदेश के बिजली कर्मियों के कार्य बहिष्कार आंदोलन के आगे झुकते हुए ऊर्जा विभाग ने यूनाइटेड फोरम की मांगों पर सहमति दे दी है। जिसके बाद यूनाइटेड फोरम ने अपना आंदोलन स्थगित कर दिया है।
यूनाइटेड फोरम के संयोजक व्हीकेएस परिहार ने बताया कि हमारा कार्य बहिष्कार आंदोलन सफल हुआ है। ऊर्जा सचिव से सकारात्मक चर्चा हो गई है और उनसे चर्चा उपरांत आज ही DA के आदेश प्रसारित किए जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि इंक्रीमेंट 6 किस्तों में दिया जाएगा एवं एनपीएस अगली बीओडी में कर दिया जाएगा। संविदा एवं आउटसोर्स कर्मियों की मांगों पर भी सकारात्मक सहमति बनी है, जिसके आदेश भी शीघ्र प्रसारित किए जाएंगे।
उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मचारियों से कहा कि मेरी अपील है कि हमारा आंदोलन स्थगित किया जाता है।