तकनीकी क्रियाकलाप एवं सेमिनार आदि के साथ अपने सामाजिक कर्तव्यों का निर्वाह करते हुए द इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स (इंडिया), जबलपुर लोकल सेन्टर एवं अन्य संस्थाओं के संयुक्त तत्वावधान में शैलपर्ण उद्यान स्थित लोको ताल तालाब का सफाई अभियान रविवार को चलाया गया।
आयोजन में विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी गण उपस्थित हुए जिसमें द इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स (इंडिया) के अध्यक्ष इंजी. प्रकाश चन्द्र दुबे, मानसेवी सचिव,इंजी. संजय मेहता, इंजी. तरुण आनन्द, पूर्व अध्यक्ष, काउंसिल मेम्बर इंजी. राकेश राठौर, मेम्बर डॉ संजय वर्मा आदि शामिल थे, जिन्होंने श्रमदान के अलावा तालाब के जीर्णोद्धार के संबंध में अपने अपने विचार व सुझाव प्रस्तुत किये।
सेंट्रल बैंक अधिकारी मदन दुबे द्वारा सभी को शपथ दिलवाई गई, जिसमें सभी ने शहर के पर्यावरण, वातावरण को स्वच्छ बनाने में अपना अपना पूरा योगदान देने की शपथ ली। तालाब की सफाई के साथ वृक्षारोपण भी किया गया। कार्यक्रम में इंजी. रमण मेहता, इंजी. के. के. गुप्ता, इंजी. वेदान्त श्रीवास्तव, इंजी. वरुण सेंगर, इंजी. पी. सी. अग्रवाल, इंजी. मनीष बाजपेई एवं विभिन्न संस्थाओं के सदस्य व आम नागरिकों ने अपना योगदान दिया।