Saturday, December 28, 2024
Homeएमपीबिजली कर्मियों को दीपावली के पूर्व मिलने वाले वेतन के साथ दिया...

बिजली कर्मियों को दीपावली के पूर्व मिलने वाले वेतन के साथ दिया जाए एक्स्ट्रा वेजेस एवं नाइट अलाउंस

मध्यप्रदेश विद्युत मंडल तकनीकी कर्मचारी संघ के प्रांतीय महासचिव हरेंद्र श्रीवास्तव ने मध्यप्रदेश राज्य विद्युत मंडल की उत्तरवर्ती कंपनी प्रबंधन से मांग की है कि एमपी जेनको, एमपी ट्रांसको एवं तीनों विद्युत वितरण कंपनी के नियमित कर्मचारियों को 1 वर्ष में 9 एक्स्ट्रा वेजेस दिए जाते हैं, जो अति आवश्यक ड्यूटी करने वाले तकनीकी कर्मचारियों दुगनी दर से वेतन दिया जाता है।

संघ को जानकारी प्राप्त हो रही है कि कंपनी के आरओ ऑफिस में लगभग 6 माह से बिल बनकर रखे हुए हैं, जो सितंबर माह के वेतन में जोड़कर देना थे, लेकिन नहीं दिए गए हैं।

संघ के राम समझ यादव, शंभू नाथ सिंह राम, केएन लोखंडे, एसके मौर्य, अजय कश्यप, मोहन दुबे, बीपी सिंह, उत्तम सिंह पटेल, राजकुमार सैनी, अमीन अंसारी, पीएन मिश्रा, मदन पटेल, अरुण मालवीय, इंद्रपाल सिंह, संदीप यादव, राहुल दुबे, पवन यादव, संदीप दीपांकर आदि ने एमपी जेनको, एमपी ट्रांसको एवं तीनों विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंधन से मांग की है कि दीपावली के पूर्व मिलने वाले वेतन में तकनीकी कर्मचारियों को एक्स्ट्रा वेजेस एवं नाइट अलाउंस जोड़कर दिया जाए।

संबंधित समाचार

ताजा खबर