Tuesday, November 26, 2024
Homeएमपीराधिका बुक पैलेस में मिली फर्जी आईएसबीएन की किताबें, पुलिस ने संचालकों...

राधिका बुक पैलेस में मिली फर्जी आईएसबीएन की किताबें, पुलिस ने संचालकों को लिया रिमांड पर

जबलपुर पुलिस द्वारा रिमाण्ड पर लिये गये श्रीराम इंदुरख्या एवं आलोक इंदुरख्या की मौजूदगी में गोलबाजार एवं विजय नगर स्थित राधिका बुक पैलेस में बुकों की जांच करने पर 10 फर्जी आईएसबीएन की पुस्तकें मिली हैं, साथ ही पूछताछ में बिशप एवं स्कूल के कर्मचारियों से मिली भगत के संबंध भी उजागर हुए हैं।

उल्लेखनीय है कि 27 मई 2024 को जबलपुर कलेक्ट्रर कार्यालय के द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदनों पर 9 थाने ओमती, बेलबाग, संजीवनी नगर, ग्वारीघाट, गोराबाजार, माढोताल, तिलवारा, बरेला, भेडाघाट में धारा 420, 409, 468, 471, 120 बी भादवि के 11 अपराध पंजीबद्ध कर 21 आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस रिमाण्ड पर लेकर पूछताछ उपरांत केन्द्रीय जेल में निरूद्ध कराया गया था।

पुलिस अधीक्षक जबलपुर आदित्य प्रताप सिंह द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सुश्री सोनाक्षी सक्सेना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) समर वर्मा की उपस्थिति में पुलिस कन्ट्रोलरूम जबलपुर में अपराधों की विवेचना कर रहे सभी थाना प्रभारियों एवं सम्बंधित राजपत्रित अधिकारियों की बैठक लेकर चर्चा करते हुये विवेचना के दौरान आये तथ्यों की जानकारी ली और आगामी विवेचना के सम्बंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिय जा रहे हैं।

थाना बेलबाग में पंजीबद्ध अपराध कर 275/2014 धारा 420, 409, 468, 471, 120 बी भादवि के आरोपी श्रीराम इंदुरख्या पिता स्व. कृष्ण कुमार इंदुरख्या उम्र 39 वर्ष एवं आलोक इंदुरख्या पिता स्व. कृष्ण कुमार इंदुरख्या उम्र 50 वर्ष दोनों निवासी मार्बल सिटी हास्पिटल के बाजू में स्वामी दयानंद सरस्वती वार्ड नेपियर टाउन ओमती को 8 जुलाई 2024 तक के लिये पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है।

थाना प्रभारी बेलबाग प्रवीण कुम्हरे ने बताया कि आरोपी श्रीराम इंदुरख्या एवं आलोक इंदुरख्या को थाना लार्डगंज अंतर्गत गोलबाजार स्थित राधिका बुक पैलेस एवं विजय नगर स्थित राधिका बुक पैलेस ले जाया गया एवं मौजूदगी मे किताबों की जांच की गयी तो गोलबाजार स्थित राधिका बुक पैलेस में 7 एवं विजय नगर स्थित राधिका बुक पैलेस मे 3 फर्जी आईएसबीएन की किताबें मिली है, जिन्हें जप्त किया गया। आरोपी श्रीराम इंदुरख्या एवं आलोक इंदुरख्या से पूछताछ पर बिशप उमेश जैम्स एवं स्कूल के कर्मचारियों से मिली-भगत के संबंध उजागर हुये है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर