अधिकारियों की लापरवाही व उपार्जन नीति एवं सिस्टम की खामियों के चलते किसानों की पीड़ा की वास्तविक स्थिति से अवगत कराने किसान प्रतिनिधियों ने जबलपुर कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर की अनुपस्थिति में अपर कलेक्टर मिशा सिंह से भेंट कर विस्तृत चर्चा की तथा किसानों को तुरंत राहत दिलाने की मांग की एवं किसानों को हुए नुकसान की भरपाई तथा इस नुकसान के लिए जिम्मेदारों पर कड़ी कार्यवाही की मांग की।
साथ ही उपार्जन नीति एवं सिस्टम की खामियों को तुरंत दूर करने व उन्हें व्यावहारिक बनाने का सुझाव दिया गया। अपर कलेक्टर से किसान प्रतिनिधियों ने नई मटर मंडी का भ्रमण कर मंडी में व्याप्त अव्यवस्थाओं का जायजा लेकर तुरंत सुधार कराने की मांग की। उन्हें विद्युत कंपनी द्वारा किसानों के कृषि पंप के रातों-रात बढ़ाए गए हॉर्स पावर की समस्या से भी अवगत कराया गया तथा विद्युत कंपनी की इस कार्यवाही पर तत्काल रोक लगाने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल ने तत्सम्बन्ध का मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी उन्हें सौंपा।
साथ ही किसान प्रतिनिधियों ने नागरिक आपूर्ति निगम (नान) के जिला प्रबंधक दिलीप किरार से भेंट कर किसानों को तत्काल राहत प्रदान करते हुए, भीगे हुए माल की खरीदी सुनिश्चित करने तथा भुगतान की प्रक्रिया को तेज करने की बात रखी। जिला प्रबंधक किरार ने बताया कि इस वर्ष धान खरीदी का लक्ष्य चार लाख टन है, जिसमें 2 लाख टन से अधिक की खरीदी की जा चुकी है। 215 करोड़ का यानी 54% का भुगतान किया जा चुका है।
उन्होंने यह भी बताया कि पल्लेदारी,मजदूरी एवं अन्य खर्चो के मदों का 69 समितियों को भुगतान लगभग 35 लाख रुपए किया जा चुका है। उन्होंने स्पष्ट किया कि समितियों द्वारा किसानों से इस मद में कोई भी राशि की वसूली अवैधानिक है एवं किसान भाइयों को किसी भी तरह की कोई राशि देने की कोई आवश्यकता नहीं है। यदि कोई मांगता है तो उसकी शिकायत पर सम्बन्धितो पर कार्यवाही का भी उन्होंने आश्वासन दिया।
उन्होंने आगे यह भी बताया कि वेयरहाउस मालिकों का भी हर महीने किराए का भुगतान किया जा रहा है। धान का उठाव एवं परिवहन इंटर डिस्ट्रिक्ट टेंडर के द्वारा त्वरित गति से किया जाएगा। किसानों का शेष भुगतान भी शीघ्र ही किया जायेगा। उन्होने किसानों को हर संभव राहत व मदद का आश्वासन दिया। इस अवसर पर उपसंचालक कृषि एस के निगम से भी भेंट की गई तथा उन्हें किसानों की खाद, बीज की समस्याओं से अवगत कराते हुए आवश्यकता अनुसार पर्याप्त मात्रा में खाद तथा तकनीकी सलाह उपलब्ध कराने तथा नकली खाद, दवाओं की बिक्री पर नकेल कसने की मांग की।
इस दौरान किसान प्रतिनिधियों में भारत कृषक समाज महाकौशल मप्र के अध्यक्ष केके अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष सुभाष चंद्रा, वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य रामकिशन पटेल, डॉ प्रकाश दुबे, रामेश्वर अवस्थी, हरनारायण ठाकुर तथा किसान सेवा सेना के जितेंद्र देसी, राजू गुप्ता, साहित्य यादव आदि उपस्थित रहे।