किसान सेवा सेना के किसान सेवकों ने शुक्रवार को जबलपुर जिले के प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव से सर्किट हाउस में मुलाकात कर जिले के किसानों की समस्याओं से अवगत कराया। किसानों ने प्रभारी मंत्री से किसानों की बिजली, पानी, नहर, उड़द-मूंग की खरीद आदि समस्याओं के समाधान की मांग की।
साथ ही जबलपुर जिले में बायो डीजल संयंत्र स्थापित कर बायो डीजल का हब बनाने की मांग का ज्ञापन सौंपा। किसानों ने प्रभारी मंत्री से अनुरोध किया कि यह सुनिश्चित किया जाए कि किसानों को 10 घण्टे बिजली लगातार बिना अवरोध के मिलती रहे।
इसके अलावा उड़द-मूंग की खरीदी बहुत ही धीमी गति से चल रही है, पोर्टल बन्द होने से किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उनकी मूंग-उड़द खरीदी केंद्रों में पड़ी है, जो खराब हो रही है। किसान बहुत ही परेशान हैं, क्योंकि मूंग-उड़द का भुगतान नही हो रहा है। नहरों की सही से मरम्मत न होने की वजह से जैसे-तैसे उगाई धान की फसल नहर फटने से खराब हो रही है।
समस्त विभागों के अधिकारियों कर्मचारियों के चालू एवं वर्किंग सम्पर्क सूत्र मय व्हाट्सएप नंबर के पंचायत कार्यालयों में चस्पा कराने की मांग किसान सेवकों ने की है। इस मौके पर किसान सेवक ब्रजेश अरजरिया, देवराज त्रिपाठी, जितेन्द्र कुमार देसी, देवेंद्र पटेल आरछा, सीमित पटेल, विवेक पटेल, जय प्रकाश पटेल, शिवम पटेल, देवेंद्र पटेल जमुनिया, श्रीकांत महेरे सहित अन्य किसान उपस्थित थे।