Monday, November 25, 2024
Homeएमपीअपर मुख्य सचिव ऊर्जा नीरज मंडलोई से मिले फेडरेशन के पदाधिकारी, किया...

अपर मुख्य सचिव ऊर्जा नीरज मंडलोई से मिले फेडरेशन के पदाधिकारी, किया स्वागत

मध्यप्रदेश शासन के अपर मुख्य सचिव ऊर्जा नीरज मंडलोई के मध्यप्रदेश बिजली सेक्टर के मुख्यालय शक्ति भवन जबलपुर में प्रथम आगमन पर मध्यप्रदेश विद्युत कर्मचारी संघ फेडरेशन के महामंत्री राकेश डीपी पाठक, दिनेश दुबे, अनूप वर्मा आदि ने सौजन्य भेंट कर स्वागत किया।

फेडरेशन के महामंत्री राकेश डीपी पाठक, वरिष्ठ नेता यूके पाठक, दिनेश दुबे, आरएस परिहार,  केदारनाथ अग्निहोत्री, अनूप वर्मा, आईके अग्रवाल सहित अन्य पदाधिकारी गणों ने कर्मचारियों की समस्याओं के विषय में चर्चा हेतु समय देने पत्र के माध्यम से आग्रह किया।

फेडरेशन के महामंत्री राकेश डीपी पाठक ने अपर मुख्य सचिव ऊर्जा नीरज मंडलोई से कहा कि फेडरेशन जबलपुर में आपका हार्दिक अभिनन्दन, स्वागत करता है। राकेश पाठक ने बिजली सेक्टर में फेडरेशन की सकारात्मक भूमिका की जानकारी देते हुए अपर मुख्य सचिव ऊर्जा को बताया कि मध्यप्रदेश विधुत कर्मचारी संघ फेडरेशन, जबलपुर बिजली सेक्टर का सबसे पुराना  कर्मचारियों का संगठन है। यह एक मात्र संगठन है जो बिजली सेक्टर में मध्यप्रदेश शासन से मान्यता प्राप्त अनुमोदित संघ रहा है। फेडरेशन के संस्थापक महामंत्री पूर्व विधायक स्वर्गीय डीपी पाठक और मध्यप्रदेश विद्युत मंडल, मध्यप्रदेश राज्य विद्युत मंडल एवं बिजली कंपनियों के तत्कालीन अध्यक्ष, प्रबंध संचालक गणों तथा मध्यप्रदेश शासन के ऊर्जा सचिव के साथ सदैव सौहार्दपूर्ण वातावरण और सकारात्मक सोच से बिजली उद्योग की प्रगति के साथ कार्यरत कार्मिकों और पेंशनरों के हितों का संरक्षण हुआ है। इसी का सफल परिणाम रहा कि बिजली सेक्टर में हर स्तर के कर्मचारियों के लिए अनेक ऐतिहासिक निर्णय लिए गए हैं, जो आज भी मील पत्थर है।

फेडरेशन के महामंत्री राकेश डीपी पाठक ने कहा कि आप हमारे बिजली सेक्टर के मुखिया हैं, इसलिए फेडरेशन आपको विश्वास दिलाता है कि वह इसी मूल मंत्र को लेकर सकारात्मक सोच के साथ कर्मचारियों, संविदा कर्मियों, आउटसोर्स कर्मचारियों और पेंशनरों के हितों, समस्याओं के समाधान हेतु समय-समय पर आपके समक्ष रखेगा।

संबंधित समाचार

ताजा खबर