Tuesday, November 26, 2024
Homeएमपीजीतू पटवारी और विक्रांत भूरिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज, दुष्कर्म पीड़ित की...

जीतू पटवारी और विक्रांत भूरिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज, दुष्कर्म पीड़ित की पहचान उजागर करने का आरोप

भोपाल (हि.स.)। अलीराजपुर जिले के जोबट थाना पुलिस ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और झाबुआ से कांग्रेस विधायक विक्रांत भूरिया के खिलाफ सोमवार को एफआईआर दर्ज की है। इन दोनों नेताओं के खिलाफ एक सामूहिक दुष्कर्म गैंगरेप पीड़ित आदिवासी बच्ची के परिवार की पहचान उजागर करने का आरोप में यह कार्रवाई की गई है।

जोबट थाना प्रभारी सोनू शितोले ने बताया कि एक महिला ने जोबट पुलिस थाने में आवेदन देकर दोनों नेताओं की शिकायत की है। इस पर पुलिस ने उनके खिलाफ धारा 228ए, भादिव, 23 पाक्सो एक्ट और 74 जेजे एक्ट में दोनों नेताओं के खिलाफ केस दर्ज किया है।

गौरतलब है कि जोबट थाना क्षेत्र के एक गांव में बीते शुक्रवार को एक 11 साल की आदिवासी बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात हुई थी। रविवार को जीतू पटवारी और विक्रांत भूरिया पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे थे। दोनों नेताओं के साथ बड़ी संख्या में लोग भी मौजूद थे। दोनों नेताओं ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी पीड़ित परिवार के फोटो शेयर किए थे। इसी की शिकायत महिला ने की थी।

संबंधित समाचार

ताजा खबर