Wednesday, December 18, 2024
Homeएमपीजबलपुर में सोयाबीन उपार्जन हेतु किसानों का पंजीयन करने समिति स्तर पर...

जबलपुर में सोयाबीन उपार्जन हेतु किसानों का पंजीयन करने समिति स्तर पर पाँच केंद्र निर्धारित

मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर सोयाबीन के उपार्जन हेतु जबलपुर जिले में 25 सितंबर से किसानों के पंजीयन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। समर्थन मूल्य पर सोयाबीन का विक्रय करने किसान 20 अक्टूबर तक अपना पंजीयन करा सकेंगे।

किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुये सोयाबीन के क्षेत्राच्छादन एवं जिला उपार्जन समिति की अनुशंसा के आधार पर सहकारी समिति स्तर पर पांच पंजीयन केंद्रों का निर्धारण किया गया है। इनमें तहसील पनागर में वृहताकर सेवा सहकारी संस्था पनागर, तहसील शहपुरा में वृहताकर सेवा सहकारी संस्था शहपुरा, तहसील शहपुरा में वृहताकर सेवा सहकारी संस्था बेलखेड़ा, तहसील पाटन में वृहताकर सेवा सहकारी संस्था पाटन एवं तहसील मझौली में सेवा सहकारी संस्था लमकना शामिल हैं।

इन पंजीयन केंद्रों के अलावा किसान ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत एवं तहसील कार्यालयों में स्थापित सुविधा केंद्रों तथा एम.पी किसान एप के माध्यम से अपना निःशुल्क पंजीयन करा सकते हैं। इसके साथ ही एम पी ऑनलाइन कियोस्क, कॉमन सर्विस सेंटर कियोस्क, लोक सेवा केंद्र एवं निजी व्यक्तियों द्वारा संचालित साइबर कैफे के माध्यम से किसानों द्वारा शुल्क चुकाकर पंजीयन कराया जा सकेगा। सिकमी अथवा बटाईदार तथा कोटवार एवं वन पट्टाधारी किसानों का पंजीयन केवल सहकारी समिति एवं सहकारी विपणन संस्‍था द्वारा संचालित पंजीयन केन्‍द्र में ही किया जायेगा।

संबंधित समाचार

ताजा खबर