Thursday, December 26, 2024
Homeएमपीएमपी में भारी बारिश के कारण खोले गए थावर जलाशय के पांच...

एमपी में भारी बारिश के कारण खोले गए थावर जलाशय के पांच गेट, सिवनी-मंडला मार्ग हुआ बंद

सिवनी (हि.स.)। मध्‍यप्रदेश में मानसूनी स्‍ट्रांग सिस्‍टम की वजह से बारिश का दौरा लगातार जारी है। पिछले एक सप्‍ताह से हो रही बारिश से प्रदेश तरबतर हो गया है। कई जिलों में लगातार हो रही तेज बारिश के बाद नदी नाले उफान पर है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 24 घंटों के दौरान भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर समेत 27 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। प्रदेश में अब तक एवरेज 12.9 इंच पानी गिर चुका है। यह सीजन की 35 प्रतिशत बारिश है।

मध्य प्रदेश में लगातार हो रही तेज बारिश के बाद नदी नाले उफान पर है। वहीं कहीं बाढ़ जैसे हालात हैं। इसी बीच मंडला में सोमवार शाम से हो रही लगातार बारिश के कारण थावर जलाशय के मंगलवार को पांच गेट खोलने से मंडला सिवनी मार्ग बंद हो गया है। वहीं नैनपुर में थावर नदी पर बना पुल डूब गया है। जिसके कारण पुल को पार करने के लिए वाहनों की कतार लगी है।

अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सिवनी देवेश बाथम ने बताया कि 23 जुलाई को मंडला जिले के अंतर्गत थावर जलाशय के गेट खोले गए है। इस कारण थावन नदी नैनपुर पुल पानी का प्रभाह ज्यादा है। इस कारण मंडला से सिवनी जाने वाले वाहन चालकों से आग्रह किया गया है कि वे बालाघाट होते हुए सिवनी पहुंचेंगे तथा सिवनी से मंडला आने वाले वाहन चालक धनोरा होते हुए पिंडरई होते हुए मंडला पहुंचेंगे, क्योंकि थावर नदी के पुल पर काफी पानी जा रहा है और थावर डैम के गेट और बीजेगांव डैम के गेट भी खोले गए है। इसलिए 24 घंटे पुल पर पानी चलने की संभावना है।

वहीं नर्मदापुरम अंचल में लगातार हो रही तेज बारिश के बाद नदी नाले उफान पर आ गए थे। जिसके चलते रविवार सुबह सतपुड़ा बांध के 14 में से 11 गेट खोल दिए गए हैं। जिससे निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालत बन गए हैं।

संबंधित समाचार

ताजा खबर