Sunday, December 22, 2024
Homeएमपीजबलपुर में खाद्य विभाग ने जब्त की एक हजार किलो सौंफ

जबलपुर में खाद्य विभाग ने जब्त की एक हजार किलो सौंफ

जबलपुर (हि.स.)। खाद्य विभाग की टीम द्वारा चंदालभाटा स्थित ट्रांसपोर्टर व्यवसाईयों पर कार्यवाही करते हुए प्रतिष्ठानों की जांच की गई। इस दौरान टीम ने एक हजार किलो सौंफ जब्त की है।

खाद्य विभाग की टीम को निरीक्षण के दौरान भाग्य श्री ट्रांसपोर्ट में रखी लगभग 1000 किलो सौंफ सन्दिग्ध अवस्था में मिली। पूछताछ करने पर उक्त ट्रांसपोर्ट द्वारा दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए। खाद्य विभाग की टीम द्वारा दस्तावेज प्रस्तुत किया ना जाने तक सौंफ की बोरियों को जब्त किया गया है।

इसके अलावा त्रिमूर्ति नगर स्थित नर्मदा डेयरी से दूध, क्रीम, दही के नमूने भी संगृहित किए गए, जिन्हें जांच के लिए भोपाल स्थित प्रयोगशाला भेजा गया। टीम द्वारा कंसल ब्रदर्स से खाद्य ऑयल के नमूने लिए एवं उचित रखरखाव हेतु नोटिस भी दिया गया।

संबंधित समाचार

ताजा खबर