जबलपुर: जर्जर भवनों में रहने मजबूर कर्मचारी, मरम्मत के अभाव खण्डहर हो रहे शासकीय आवास

मध्य प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि लोक निमार्ण विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विमाग, स्वास्थ्य विमाग, वन विभाग आदि विमागों में कार्यरत सैकडों कर्मचारी जबलपुर के नगर स्थिति शंकर शाह नगर, बरगी हिल्स, ब्यौहारबाग, पीएसएम में बने शासकीय आवासों में वर्षों से निवासरत हैं।

उक्त कालोनियों के शासकीय आवासों का यह हाल है, दरवाजे, खिडकी टूटी हुई है, दीवारों का प्लास्टर निकला हुआ है, खपरे उखड़े हुए हैं। शौचालय चोक हैं, इस भारी अव्यवस्थाओं के बीच शासकीय कर्मचारी एवं उनका परिवार किसी तरह अपना जीवन यापन कर रहा है।

संघ के योगेन्द्र दुवे, अर्वेन्द्र राजपूत, अवधेश तिवारी, अटल उपाध्याय, आलोक अग्निहोत्री, मुकेश सिंह, दुर्गेश पाण्डे, आशुतोष तिवारी, मुन्नालाल पटैल, सुरेन्द्र जैन, मो. तारिक, धीरेन्द्र सोनी, प्रियांशु शुक्ला, प्रशांत शुक्ला, विपिन शर्मा, विनोद पोद्दार, गोविन्द विल्यरे, रजनीश तिवारी, डी.डी. गुप्ता, पवन श्रीवास्तव आदि ने कलेक्टर जबलपुर से मांग की है कि जर्जर शासकीय आवासों की मरम्मत जल्द से जल्द कराकर उन्हें रहने लायक बनाया जावे।