Friday, December 27, 2024
Homeएमपीपूर्व सीएम के भाई ने जीतू पटवारी पर कसा तंज, कहा- तुम...

पूर्व सीएम के भाई ने जीतू पटवारी पर कसा तंज, कहा- तुम अध्यक्ष हो, अपने पैरों पर कब खड़े होगे

भोपाल (हि.स.)। मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव में कांग्रेस काे मिली करारी हार के बाद अब पार्टी में विरोध के स्वर तेज हो गए हैं। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने हार की जिम्मेदारी लेकर अपना पल्ला भले ही झाड़ लिया हो, लेकिन पार्टी के नेता उनके खिलाफ अब खुलकर सामने आने लगे हैं। पूर्व सांसद और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह ने जीतू पटवारी पर तंज कसा है।

दरअसल, जीतू पटवारी ने दिल्ली में आयोजित सीडब्ल्यूसी की बैठक की एक तस्वीर अपने सोशल मीडिया पर शेयर की थी। तस्वीर शेयर करते हुए जीतू ने लिखा आज दिल्ली में आयोजित कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में सम्मिलित हुआ। बैठक में सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, जननायक राहुल गांधी व कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, संगठन महासचिव के.सी.वेणुगोपाल का विशेष मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। इस पर कमेंट करते हुए लक्ष्मण सिंह ने लिखा, तुम अध्यक्ष हो,अपने पैरों पर कब खड़े होगे या “मार्ग दर्शन”ही लेते रहोगे। जिनको अपने मार्ग का पता नहीं,वो तुम्हे क्या मार्ग दर्शन देंगे?

संबंधित समाचार

ताजा खबर