Thursday, January 23, 2025
Homeएमपीउद्योग की प्रगति से ही कर्मचारियों की उन्नति जैसी सोच रखने वाले...

उद्योग की प्रगति से ही कर्मचारियों की उन्नति जैसी सोच रखने वाले एकमात्र कर्मचारी नेता थे पूर्व विधायक डीपी पाठक

मध्यप्रदेश विद्युत कर्मचारी संघ फेडरेशन के संस्थापक महामंत्री, इंटक के पूर्व राष्ट्रीय संगठन मंत्री, पूर्व नगर कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक स्व. डी.पी. पाठक की तेरहवीं पुण्यतिथि‍ श्रमशक्त‍ि दिवस के रूप में संचालन संधारण संभाग विजय नगर परिसर में मनाई गई। इस अवसर पर संभाग के कार्यपालन अभियंता इमरान खान मुख्य अतिथि के रूप में पधारे। इमरान खान ने कहा कि आदरणीय पाठक जी के कुशल नेतृत्व में फेडरेशन अनुशासित, रचनात्मक और सकारात्मक भूमिका निभाने वाला संगठन बना और काम किया। वहीं कर्मचारी नेता सुरेश बाबू खरे, सलीम खान, यूके पाठक अतिथ‍ि के रूप में उपस्थ‍ित हुए।

सुरेश बाबू खरे ने कहा कि श्रमिकों के मसीहा डीपी पाठक हमेशा कहते थे कि उद्योगों की प्रगति से ही कर्मचारियों की उन्नति और हर सुविधा संभव है। ऐसी सकारात्मक सोच रखने वाले वे एकमात्र नेता थे।‌ उन्होंने प्रंबधन और शासन से चर्चा कर कर्मचारियो की बेहतरी हेतु अनेक ऐतिहासिक निर्णय कराएं है। जिनका लाभ आज भी मिल रहा है। हम लोग शुरूआत से ही आदरणीय पाठक जी के संपर्क में आएं और उनसे हमेशा कर्मचारी और राजनैतिक क्षेत्रों के कार्यों का अनुभव प्राप्त किया। आदरणीय पाठक जी ने कर्मचारियों के संगठन को शून्य से शिखर तक पहुंचाया। उनके नेतृत्व में कर्मचारियों को बेहतर सुविधाएं और वेतनमान मिला। सीताराम कुरचानिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि श्री पाठक जी ने श्रम क्षेत्र में पूरे भारतवर्ष में साथ ही साथ विश्व में एक अलग पहचान बनाई और श्रमिकों के हितों की लड़ाई में हमेशा संघर्षरत रहे।

कार्यक्रम में मध्यप्रदेश विद्युत कर्मचारी संघ फेडरेशन के आरएस परिहार, राकेश पाठक, केदार अग्न‍िहोत्री, आईके अग्रवाल, दिनेश दुबे, एसके पचौरी, उमाशंकर दुबे ने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर एस के पचौरी, सुरेन्द्र तिवारी, मोहन श्रीवास, जुबेर अहमद, दिलीप पाठक, दीपक मेमने, मनोज पाठक, बृज मोहन विश्वकर्मा, गुलाब सिंह राजपूत आदि उपस्थ‍ित थे और इन्होंने अपने उद्बोधन में डीपी पाठक जी के द्वारा श्रमिक हितों के कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि हमें उनके बताए हुए मार्ग पर चलना चाहिए। कार्यक्रम में कर्मचारियों के लिए श्रेष्ठ कार्य हेतु सुरेश बाबू खरे, आईके अग्रवाल, गुरुचरण श्रीवास्तव, लालजी विश्वकर्मा का शाल और ‌श्रीफल देकर सम्मान किया गया।

कार्यक्रम का संचालन उमाशंकर दुबे, दिनेश दुबे एवं आभार प्रदर्शन अनूप वर्मा द्वारा किया गया।  कार्यक्रम के शुभारंभ में सभी अतिथ‍ियों एवं उपस्थ‍ितजनों ने पाठक जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।

संबंधित समाचार

ताजा खबर