Saturday, January 18, 2025
Homeएमपीपावर जनरेटिंग कंपनी के चार वरिष्ठ अभ‍ियंता तथा MPPMCL के एक अभियंता...

पावर जनरेटिंग कंपनी के चार वरिष्ठ अभ‍ियंता तथा MPPMCL के एक अभियंता आज हुए सेवानिवृत्त

मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के चार अभ‍ियंता आज सेवानिवृत्त हो गए। मुख्य अभ‍ियंता उत्पादन सुबोध बाजपेयी 36 वर्ष, मुख्य अभ‍ियंता उत्पादन अनीश सिंघई 36 वर्ष व अधीक्षण अभ‍ियंताद्वय सिविल राजेश गुप्ता 40 वर्ष व सुधीर कुमार खरे ने 42 वर्षों तक पावर जनरेटिंग कंपनी के व‍िभ‍िन्न विद्युत गृहों व मुख्यालय जबलपुर में अपनी सेवाएं दीं।

मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के प्रबंध संचालक मनजीत सिंह ने चारों वरिष्ठ अभ‍ियंताओं को शॉल, श्रीफल व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। सेवानिवृत्त‍ि कार्यक्रम में पावर जनरेटिंग कंपनी के मुख्य अभ‍ियंता मानव संसाधन व प्रशासन एसके शुक्ला सहित अन्य वरिष्ठ अभ‍ियंता व कार्मिक उपस्थि‍त थे।  

पावर जनरेटिंग कंपनी के प्रबंध संचालक मनजीत सिंह ने चारों अभ‍ियंताओं की सेवा व योगदान की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने विद्युत उत्पादन और इससे संबद्ध कार्यों के निष्पादन में उत्कृष्टता, बेहतर कार्यकुशलता व कर्त्तव्यपरायणता का परिचय दिया है।

सेवानिवृत्त हुए चारों वरिष्ठ अभ‍ियंताओं ने अपने सेवाकाल के व‍िभ‍िन्न संस्मरण प्रस्तुत करते हुए कहा कि उनको इस बात पर गर्व है कि वे प्रदेश के विकास में सहायक रहे पावर जनरेटिंग कंपनी में कार्यरत रहे। उन्होंने सीखने के साथ अनुभव व व्यक्त‍िगत उन्नति भी हासिल की। कार्यक्रम का संयोजन व संचालन पावर जनरेटिंग कंपनी के संयुक्त सचिव अमन लुम्बा ने और आभार प्रदर्शन मुख्य अभ‍ियंता एसके शुक्ला ने किया।

पावर मैनेजमेंट कंपनी के कार्यपालन अभ‍ियंता राजीव कुमार सरैया सेवानिवृत्त 

एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी के शक्त‍िभवन सिविल मेंटेनेंस संभाग में कार्यपालन अभ‍ियंता के पद कार्यरत राजीव कुमार सरैया 41 वर्ष की सेवा के उपरांत आज शुक्रवार 30 अगस्त को सेवानिवृत्त हो गए।

संबंधित समाचार

ताजा खबर