Thursday, January 23, 2025
Homeएमपीएमपी में आज से कहीं फिर होगी गरज-चमक और बारिश, कहीं तीखे...

एमपी में आज से कहीं फिर होगी गरज-चमक और बारिश, कहीं तीखे हुए धूप के तेवर

भोपाल (हि.स.)। मध्यप्रदेश में आज से अगले 4 दिन यानी 22 फरवरी तक उत्तरी हिस्से (ग्वालियर-चंबल संभाग) में मौसम बदला रहेगा। यहां गरज-चमक और हल्की बारिश का दौर रहेगा। सोमवार को श्योपुर कलां, मुरैना और भिंड में बादल छाए रहेंगे, जबकि 20 फरवरी को बारिश होगी। इससे पहले कई जिलों में दिन का तापमान बढ़ने लगा है। रविवार को भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर संभाग में गर्मी का असर देखने को मिला।

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, सोमवार को ग्वालियर-चंबल को छोड़कर बाकी हिस्से में आसमान साफ रहेगा, लेकिन जेट स्ट्रीम की वजह से दिन के टेम्प्रेचर में गिरावट हो सकती है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि उत्तर भारत में शनिवार रात से पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो गया है। वहीं, चक्रवाती हवाओं का घेरा भी है। इससे दक्षिण-पश्चिमी हवाओं के साथ अरब सागर से प्रदेश में नमी आ रही है। साथ ही उत्तर और मध्य भारत के ऊपर क्षोभ मंडल में 250 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलने वाली जेट स्ट्रीम हवाओं के कारण भी प्रदेश में बढ़े हुए तापमान में गिरावट हो सकती है।

मौसम विभाग के अनुसार 19 फरवरी को श्योपुरकलां, मुरैना और भिंड में बादल रहेंगे। वहीं, गरज-चमक की स्थिति भी बनी रहेगी। 20 फरवरी को ग्वालियर-चंबल संभाग में कहीं बूंदाबांदी तो कहीं बादल छाए रहेंगे। मुरैना-भिंड में तेज बारिश हो सकती है। श्योपुर कलां, ग्वालियर, दतिया और शिवपुरी में गरज-चमक की स्थिति रहेगी। 21 फरवरी को भी ग्वालियर, भिंड, मुरैना और दतिया में गरज-चमक की स्थिति रहेगी। 22 फरवरी को ग्वालियर, भिंड, मुरैना, दतिया, श्योपुरकलां और शिवपुरी में गरज-चमक की स्थिति रहेगी।

संबंधित समाचार

ताजा खबर