आयुध निर्माणी खमरिया जबलपुर में महाप्रबंधक रविकांत माहेश्वरी की अध्यक्षता में आयोजित की गई जेसीएम की बैठक में सुरक्षा कर्मचारी यूनियनों द्वारा उठाए गए प्रमुख मुद्दों पर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
बैठक में खमरिया स्टेट में बढ़ती हुई चोरी एवं आवारा पशुओं जैसे सुअर, कुत्ता, बंदर के संबंध में महाप्रबंधक द्वारा निर्णय लिया गया कि इसका ओपन टेंडर किया जायेगा। स्पेशल स्क्वाड बनाकर स्टेट में गश्ती को बढ़ाया जाएगा एवं पुलिस प्रशासन का भी सहयोग लिया जाएगा।
बेस्ट एक्सप्लोसिव को बर्निंग ग्राउंड ले जाने हेतु हेतु सेफ्टी से युक्त वाहन का उपयोग जल्द किया जायेगा। कर्मचारियों की सेवा पुस्तिका को ऑनलाइन किया जायेगा।
खमरिया में जीवन सुरक्षा निधि जिससे कर्मचारियों को अत्यधिक लाभ होता है उस का पुनर्गठन किया जाएगा एवं अकाउंट अनुभाग को निर्देश दिया गया है कि जब तक कोविड-19 से संबंधित मेडिकल रीइंबर्समेंट नहीं हो जाता है उनकी किसी प्रकार की भी कोई कटौती न की जाए।
सिविलियन मोटर ड्राइवर को मिलने वाला ट्रांन्जिक स्टे अलाउंस को बोर्ड से स्वीकृति मिलने से अब इसका लाभ पूरी आयुध निर्माणीयों को होगा जिसके लिए महाप्रबंधक महोदय को जेसीएम मेंबरों ने धन्यवाद दिया।
खमरिया में स्थित एच टाइप क्वार्टर में जाली का टेंडर हो चुका है और यह कार्य आगामी 2 से 3 माह में पूरा किया जाएगा। स्टेट में खाली पड़ी जगह को पार्क में तब्दील किया जाएगा। सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए प्रशासन द्वारा RIFD कार्ड बनाकर उन्हें 31 जुलाई से वितरित किए जाएंगे जिससे उन्हें निर्माणी में किसी भी कार्य हेतु आने पर कोई असुविधा ना हो।
इलेक्ट्रिकल डिप्लोमा इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग धारी इलेक्ट्रीशियन हेतु इलेक्ट्रिकल सुपरवाइजर की परीक्षा में छूट से संबंधित सभी दस्तावेजो को अब महाप्रबंधक के माध्यम से ओ एफ बोर्ड से कराया जाएगा।
लॉकडाउन के समय निर्माणी में ठेका श्रमिकों को जो वेतन नहीं मिला था उसका भुगतान करने के लिए अध्यक्ष महोदय द्वारा निर्देशित किया गया है जिससे सभी ठेका श्रमिक उस दौरान जिन्हें वेतन नहीं मिला था उनका भुगतान किया जाएगा ।
सर्चिंग के लिए स्पष्ट आदेश जारी करने के लिए महाप्रबंधक महोदय से जब निवेदन किया गया तब उन्होंने कहा कि सभी वर्गों की कार्मिकों की सर्चिंग की जाएगी एवं फीता अब जरूरी नहीं रहेगा जिससे कर्मचारियों का स्वाभिमान बना रहे।
फिलींग एवं नान फिलींग अनुभागों की संरक्षा हेतु दोनों क्षेत्रों में पूर्व से स्थापित नियम एवं इंस्पेक्टर इंडस्ट्रियल से मान्य व्यवस्था का निर्माणी हित में बरकरार रखने के लिए महाप्रबंधक द्वारा निर्देशित किया गया कि इसे तुरंत बहाल किया जाए।
आज की बैठक में महाप्रबंधक द्वारा अवगत कराया गया कि हमें अगले 5 वर्षों के लिए फ्यूज बनाने का ऑर्डर मिल रहा है, जिसे भरण 9 अनुभाग में बनाया जाएगा। यह खमरिया के लिए सुखद क्षण है। सुरक्षा कर्मचारी यूनियन से जेसीएम सदस्य अरुण दुबे, आनंद शर्मा, जीजो जेकब आआदि उपस्थित रहे।