एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड द्वारा कंपनी में कार्यरत कार्मिकों को सातवें वेतनमान के अंतर्गत 11 प्रतिशत महंगाई भत्ता देने के आदेश जारी कर दिए हैं। कार्मिकों को 1 अप्रैल को वाले वेतन के साथ बढ़े हुए महंगाई भत्ते का भुगतान किया जाएगा। इस आदेश के बाद बिजली अधिकारियों एवं कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 31 प्रतिशत हो जायेगा।
जारी आदेश के अनुसार कंपनी के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को 1 अक्टूबर 2021 से सातवें वेतनमान में 8% की वृद्धि करते हुये कुल 20 प्रतिशत की दर से मंहगाई भत्ता दिया जा रहा है। मध्य प्रदेश शासन के वित्त विभाग के 21 मार्च 2022 को जारी आदेश के अनुरूप कंपनी के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का 11 प्रतिशत मंहगाई भत्ता स्वीकृत किया जाता है।
आदेश में कहा गया है कि सातवें वेतनमान में मँहगाई भत्ते की दर में1 मार्च 2022 से (भुगतान माह अप्रैल 2022) 11 प्रतिशत की वृद्धि की गई है, इस वृद्धि के उपरांत मँहगाई भत्ते की दर 1 मार्च 2022 से (भुगतान माह अप्रैल 2022) कुल 31 प्रतिशत हो जायेगी। मंहगाई भत्ते में 50 पैसे अथवा उससे अधिक पैसे को अगले उच्चतर रूपये में पूर्णाकिंत किया जावेगा और 50 पैसे से कम राशि को छोड दिया जावेगा। वहीं कंपनी के आदेश में ये भी कहा गया है कि मंहगाई भत्ते का कोई भी भाग किसी भी प्रयोजन हेतु वेतन के रूप में नहीं माना जायेगा।