Sunday, December 29, 2024
Homeएमपीअच्छी खबर: जबलपुर में सौ से नीचे आई कोरोना संक्रमण के मामलों...

अच्छी खबर: जबलपुर में सौ से नीचे आई कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या

मध्य प्रदेश के जबलपुर के लिए थोड़ी राहत भरी खबर है। कोरोना वायरस के संक्रमण से त्रस्त संस्कारधानी में बहुत दिनों बाद रविवार को कोरोना संक्रमितों की संख्या सौ से नीचे रही।

जबलपुर में पिछले चौबीस घंटे के दौरान 95 कोरोना संक्रमित सामने आए हैं, जिसके बाद शहर में कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या 11,416 हो गई है।

वहीं कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने पर रविवार को 108 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है। डिस्चार्ज हुये 108 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 10,285 हो गई है। जबलपुर में फिलहाल कोरोना के एक्टिव केस अब 949 हो गये हैं।

जबलपुर का रिकवरी रेट बढ़कर अब 90.09 प्रतिशत हो गया है। अर्थात कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से 90 प्रतिशत से अधिक स्वस्थ हो चुके हैं।

हालांकि बीते चौबीस घण्टे के दौरान शहर में कोरोना संक्रमण से तीन व्यक्तियों की मौत हुई है। जिसके बाद जबलपुर में कोरोना से अभी तक 182 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर