Saturday, January 18, 2025
Homeएमपीऊर्जा मंत्री से मिला विद्युत कर्मियों की लंबित मांगों के निराकरण का...

ऊर्जा मंत्री से मिला विद्युत कर्मियों की लंबित मांगों के निराकरण का आश्वासन, यूनाइटेड फोरम के प्रतिनिधि मंडल ने की मुलाकात

मध्यप्रदेश विद्युत विभाग के प्रमुख संगठन यूनाइटेड फोरम के प्रदेश अध्यक्ष इंजी. व्हीकेएस परिहार के नेतृत्व में आज 10 जनवरी 2024 को मध्यप्रदेश शासन के नवनिर्वाचित ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को एक बार पुनः ऊर्जा विभाग का पदभार ग्रहण करने पर शुभकामनाएं दी गई।

यूनाइटेड फोरम के द्वारा ऊर्जा मंत्री से अनुरोध किया गया है कि विद्युत कर्मियों की लंबित मांगों का शीघ्र निराकरण किया जावे। जिस पर ऊर्जा मंत्री द्वारा जल्द ही लंबित मांगों  पर संज्ञान लिए जाने का आश्वासन दिया गया।

सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी क्षेत्र के प्रचार सचिव अंबादास सूने ने बताया कि अब यूनाइटेड फोरम ने पेंशनर्स को संगठित कर पेंशनर्स प्रकोष्ठ गठित किया है। जिससे पेंशनर्स की मांगों पर भी ध्यान दिया जाएगा।

इस अवसर पर यूनाइटेड फोरम के अनेक सदस्य सहित जाहिद खान, जेएल तेजराज और प्रांतीय प्रचार सचिव लोकेंद्र श्रीवास्तव, दुर्गेश दुबे, सुदर्शन सोलंकी भी उपस्थित थे।

संबंधित समाचार

ताजा खबर