नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में मध्यप्रदेश लिपिकवर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ, मध्यप्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ, तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ, मध्यप्रदेश शासकीय वाहन चालक यांत्रिक कर्मचारी संघ, मध्यप्रदेश पेंशनर एसोसिएशन के संयुक्त आह्वान पर पूर्व घोषित चरणबद्ध आंदोलन के तीसरे चरण में सभी जिला मुख्यालयों पर 17 सूत्रीय मांगों को लेकर 24, 25 एवं 26 मई (तीन दिन) को लंच समय में विरोध प्रदर्शन किया जाना है। जिसके तहत आज बुधवार 24 मई को जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में अधिष्ठाता कार्यालय के सामने दोपहर 1:30 बजे प्रदर्शन कर नारेबाजी की गई।
कर्मचारियों की 17 सूत्रीय लंबित मांगों में लिपिक संवर्ग को मंत्रालय के समान समयमान वेतनमान दिये जाने, सहायक ग्रेड-3, को कम्प्यूटर आपरेटर के समान ग्रेड पे 2400 दिये जाने, भृत्य का पदनाम परिवर्तन किये जाने आउट शोर्ष प्रथा को बंद कर आउट शीर्ष पर लगे कर्मियों को नियमित किये जाने, वर्ष 2016 से बंद पदोन्नति प्रारंभ किये जाने, अनुकम्पा नियमों का सरलीकरण किये जाने, सीपीसीटी के कारण शासकीय सेवक को नौकरी से नहीं निकाले जाने, टैक्सी प्रथा को बंद कर रिक्त पदों पर वाहन चालकों की भर्तियां प्रारंभ किये जाने, पेंशनरों हेतु धारा 49 को समाप्त किये जाने, पेंशन हेतु अर्हकारी सेवा 33 वर्ष के स्थान पर 25 वर्ष किये जाने, नव नियुक्ति कर्मचारियों को उनके नियुक्ति दिनांक से संबंधित पदों का वेतनमान दिये जाने, गृह भाडा भत्ता एवं अन्य सभी भत्ते सातवें वेतनमान में पुनरीक्षित किये जाने, पुरानी पेंशन बहाल करने, मंहगाई भत्ते के एरियर का भुगतान किये जाने, कार्यभारित कर्मचारियों को अवकाश नगदीकरण का लाभ दिये जाने आदि प्रमुख मांगें हैं।
कर्मचारी संगठनों ने जारी संयुक्त विज्ञप्ति में शासन द्वारा कर्मचारियों की मांगों की अनदेखी करने तथा मांगों पर चर्चा नहीं करके लंबित रखने का आरोप लगाया गया है। विज्ञप्ति में कहा गया है कि 24, 25 एवं 26 को पूरे प्रदेश में प्रदर्शन के बाद 5 जून को टूलडाउन हड़ताल की जायेगी तथा 25 जून को 17 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन प्रभारी मंत्री, सांसद, विधायकों के माध्यम से मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव को सौंपा जायेगा। वहीं माँगों का निराकरण नहीं किये जाने पर माह जुलाई एवं अगस्त में बड़े आंदोलन का ऐलान किया जायेगा। सभी संगठनों के आशीष लाल, जैसन अगस्टन, अजय कुमार दुबे, शशांक तिवारी, सत्येंद्र भट्ट, रवि केवट, विपिन पीपरे, निर्देश रजक, रविंद्र राय, कमल मुद्दल, अनिल तिवारी, सुनील विश्वकर्मा, अनिल समुद्रे, सुनील पाठक, सूरज मिश्रा, अंजलि कनौजिया, दुर्गा अठनेरे, रोहित पटेल, अजय बर्मन, विकास डहेरिया ने सभी कर्मचरियों से प्रदर्शन में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहने का आह्वान किया है।