Tuesday, October 22, 2024
Homeमध्यप्रदेशदीपावली पर कर्मचारियों एवं पेंशनर्स को डीए-डीआर देने की घोषणा करे सरकार

दीपावली पर कर्मचारियों एवं पेंशनर्स को डीए-डीआर देने की घोषणा करे सरकार

मध्यप्रदेश विद्युत कर्मचारी संघ फेडरेशन के महामंत्री राकेश डीपी पाठक ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा दीपावली पर्व पर कर्मचारियों एवं पेंशनर्स को दो-तीन दिन पूर्व वेतन एवं पेंशन देने के लिए धन्यवाद देते हुए है कि प्रदेश में लम्बे समय कर्मचारियों को मंहगाई भत्ता और पेंशनरों को मंहगाई राहत नहीं मिली है। जबकि केंद्र सरकार ने केन्द्रीय कर्मचारियों, पेंशनर्स के लिए तीन प्रतिशत कुल 53 प्रतिशत मंहगाई भत्ता और मंहगाई राहत देने का आदेश कर दिया है।

राकेश पाठक ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि मध्यप्रदेश में कर्मचारियों एवं पेंशनरों को अभी तक 46 प्रतिशत मंहगाई भत्ता-महंगाई मिल रही है, जबकि कर्मचारियों एवं पेंशनरों का डीए-डीआर 7 प्रतिशत बकाया है। यदि मुख्यमंत्री जी आप इनका भुगतान दीपावली के पूर्व करा दें तो निश्चित ही कर्मचारियों और पेंशनरों को सरकार की तरफ से दीपावली का सही उपहार मिल जाएगा, क्योंकि वेतन तो दो दिन बाद मिलना ही है।

मध्यप्रदेश विद्युत कर्मचारी संघ फेडरेशन के महामंत्री राकेश डीपी पाठक ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर और अतरिक्त मुख्य सचिव ऊर्जा मनु श्रीवास्तव से अनुरोध किया है कि प्रदेश की सभी बिजली कंपनियों में भी दीपावली के पूर्व पेंशनर्स को पेंशन और आउटसोर्स कार्मिकों को वेतन का भुगतान किया जाना चाहिए। जिससे ये भी अपने परिवार के साथ दीपावली पर्व खुशहाली और उत्साहपूर्वक मना सकें।

संबंधित समाचार

ताजा खबर