Tuesday, January 7, 2025
Homeएमपीसंविदा कर्मियों को वेतन, अनुकंपा नियुक्ति एवं हेल्थ बीमा की सुविधा देने...

संविदा कर्मियों को वेतन, अनुकंपा नियुक्ति एवं हेल्थ बीमा की सुविधा देने की घोषणा पर अमल करे सरकार

मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष हेमन्त श्रीवास्तव व महामंत्री जितेंद्र सिंह के निर्देश पर प्रदेश मंत्री व जबलपुर जिला प्रभारी रजनीश विश्वकर्मा के नेतृत्व में आज जबलपुर जिले में भारतीय मजदूर संघ के श्रमिक संपर्क अभियान के अंतर्गत मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ द्वारा 1 दिसंबर से 15 दिसंबर तक चलने वाले अभियान के अंतर्गत श्रमिकों से संपर्क का शुभारंभ किया गया।

पूर्व में किये गये आन्दोलन से संविदा कर्मचारियों को नियमित कर्मचारियों के समकक्ष पदों के समान वेतन दिया जावेगा, अनुकंपा नियुक्ति एवं हेल्थ बीमा की सुविधायें दी जाएगी सहित प्रमुख 15 बिन्दुओं पर घोषणाओं के अनुसार आदेश जारी करने हेतु शासन से मांग की जा रहीं है। इस हेतु पूर्व में भी आन्दोलन और शासन द्वारा इसके संदर्भ में जो आदेश जारी किये गये उसकी भी जानकारी कर्मचारियों को उपलब्ध कराई गई।

संपर्क के समय जिला संयोजक अटल उपाध्याय, आलोक अग्निहोत्री, नरेश शुक्ला, देवेंद्र पचौरी, मुकेश सिंह, बृजेश मिश्रा, विनय नामदेव, प्रियांश शुक्ला, प्रशांत सोचिया कुलदीप पटेल शैलेश गौतम पवन चौरसिया उपस्थित थे।

संबंधित समाचार

ताजा खबर