Monday, November 25, 2024
Homeएमपीकर्मचारियों और पेंशनर्स के बीच भेदभाव न करे सरकार, दीपावली के पूर्व...

कर्मचारियों और पेंशनर्स के बीच भेदभाव न करे सरकार, दीपावली के पूर्व हो पेंशन का भुगतान

भारतीय मजदूर संघ से सम्बद्ध मप्र विद्युत सेवानिवृत्त कर्मचारी संघ ने मध्यप्रदेश से मांग की है कि कर्मचारियों और पेंशनर्स के बीच भेदभाव न करते हुए कर्मचारियों की भांति ही पेंशनर्स को भी दीपावली के पूर्व पेंशन का भुगतान किया जाए।

विद्युत सेवानिवृत्त कर्मचारी संघ के प्रांतीय महामंत्री डॉ विजय जैन ने बताया कि विद्युत मंडल की उत्तरवर्ती बिजली कम्पनियों के सभी पेंशनर्स को माह अक्टूबर 2024 की पेंशन का भुगतान दीपावली के पावन पर्व के पूर्व किया जाए। इस संबंध में प्रदेश शासन एवं प्रशासन को पत्र प्रेषित किया जा चुका है, किंतु आज दिनांक तक उक्त आग्रह पत्र के सम्बंध में  कोई सकारत्मक कार्यवाही शासन-प्रशासन की ओर से होना प्रतीत नहीं हो रही है।

डॉ विजय जैन ने कहा कि प्रदेश शासन एवं प्रशासन सेवारत और सेवानिवृत्त कर्मचारियों के बीच भेदभाव ना करे। पेंशनर्स को भी दीपावली के पहले माह अक्टूबर 2024 की पेंशन 53 प्रतिशत मंहगाई राहत के साथ भुगतान किये जाने के आदेश जारी किये जाने चाहिए, ताकि पेंशनर्स की दीपावली भी खुशहाली के साथ सम्पन्न हो सके।

संबंधित समाचार

ताजा खबर