मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा लागू की गई मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के द्वारा बेरोजगार छात्रों को प्रशिक्षण के साथ कमाई और रोजगार प्रदान करने का एक माध्यम उपलब्ध कराया गया था तथा आश्वासन दिया गया था कि बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षण के पश्चात नियमित रोजगार भी प्रदान किया जाएगा।
मध्यप्रदेश परिसंघ के संयोजक राहुल अहिरवार ने बताया कि सम्पूर्ण मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के प्रशिक्षणार्थियों को उनके प्रतिष्ठानों ने एक माह के बाद प्रतिष्ठान से निकालने का अल्टिमेटम दे दिया है, जिससे प्रदेश के युवा चिंतित हैं, क्योंकि योजना का प्रशिक्षण समाप्त होते ही समस्त युवा पूर्व की भांति फिर से बेरोजगार हो जायेंगे।
मध्यप्रदेश परिसंघ के संयोजक राहुल अहिरवार ने प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं अपर सचिव ऊर्जा को पत्र लिखकर बिजली कंपनियों में प्रशिक्षण ले रहे समस्त युवाओं की समस्याओं से अवगत कराया तथा मांग की है कि मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के प्रशिक्षणार्थियों के हित में सरकार अतिशीघ्र निर्णय ले।