जबलपुर (हि.स.)। स्टेट जीएसटी के गुड्स एण्ड सर्विस विभाग की उड़नदस्ता टीम ने बरेला टोल नाका के पास एक रेल नीर से भरे हुए ट्रक को पकड़ लिया। यह ट्रक मण्डला रोड मनेरी स्थित रेलनीर के प्लांट से रेलनीर भर कर शहर की तरफ आ रहा था तभी टोल नाके पर पहले से तैनात स्टेट जीएसटी के उड़ान रास्ते ने उसे रोक लिया।
पकड़े गए ट्रक में लगभग 1300 रेलनीर की पेटियां लोड थी जिन्हे जबलपुर रेलवे स्टेशन लाया जा रहा था। कागजात पूछे जाने पर जब मौके पर लीगल कागजात नहीं दिखाये गए तो ट्रक को सीधे लाकर स्टेट जीएसटी कार्यालय में लाकर खड़ा करवा दिया गया।
जीएसटी सूत्रों ने बताया कि मनेरी में चल रहे रेलनीर के प्लांट में प्रतिदिन लगभग 74 हजार पानी की बोतलें तैयार होती है। जिन्हे ट्रकों में लोडकर के जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर सहित कुछ अन्य स्टेशनों में पहुंचाया जाता है।
उल्लेखनीय है कि जीएसटी उडनदस्ते को पिछले कई दिनों से मुखबिर द्वारा यह खबर प्राप्त हुई थी की रेलनीर के प्लांट से निकलने वाली पानी की बोतलें बगैर ई-वे-बिल के ट्रकों में लोड कर ठिकानों तक पहुंचाई जाती है। खबर पुख्ता होते ही उडनदस्ते ने जाल बिछाया और ट्रक को पकड़ लिया। ट्रक से संबंधित दस्तावेज अभी तक जीएसटी कार्यालय में नहीं पहुंचे हैं।