Thursday, January 9, 2025
HomeएमपीMP News: बिना सूचना के अनुपस्थित आधा दर्जन शिक्षक निलंबित

MP News: बिना सूचना के अनुपस्थित आधा दर्जन शिक्षक निलंबित

मुरैना (हि.स.)। लोकसभा निर्वाचन के कार्य को ध्यान में रखते हुये मतदान कर्मियों को ईव्हीएम, व्हीव्हीपैट का सामान्य प्रशिक्षण पॉलीटेक्निक कॉलेज मुरैना में दिया जा चुका है। किन्तु विद्यालय से कई शिक्षक एवं अन्य कर्मचारी बिना सूचना के अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाये गये है। उन शिक्षकों को जिलाधीश अंकित अस्थाना ने बुधवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी किये हैं।

जिनमें शासकीय माध्यमिक विद्यालय जखोदा के माध्यमिक शिक्षक दर्शनलाल वर्मा, शासकीय हाईस्कूल चचिहा के माध्यमिक शिक्षक ममता निवोरिया, शासकीय प्राथमिक विद्यालय खेरिया के माध्यमिक शिक्षक गजेन्द्र कुमार शर्मा, शासकीय आईटीआई के प्रशिक्षण अधिकारी हरिशंकर शाक्य, शासकीय उच्चतर मॉडल माध्यमिक विद्यालय जौरा के माध्यमिक शिक्षक श्रीमती अरूणा सक्सेना और शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मुरैना के भृत्य शिवकुमार थापा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

संबंधित समाचार

ताजा खबर