Sunday, January 12, 2025
Homeएमपीमप्रः रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन 22 जनवरी को सरकारी दफ्तरों...

मप्रः रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन 22 जनवरी को सरकारी दफ्तरों में आधे दिन का अवकाश

भोपाल (हि.स.)। अयोध्या स्थित राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर 22 जनवरी को मध्यप्रदेश के सभी सरकारी कार्यालयों में आधे दिन का अवकाश घोषित किया गया है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा गुरुवार देर रात जारी आदेश किया है।

जारी आदेश के मुताबिक, 22 जनवरी को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के दिन सोमवार को शासकीय कार्यालयों में आधे दिन 2.30 बजे तक अवकाश रहेगा।

दरअसल, रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सार्वजनिक जगहों के साथ ही मंदिरों में स्क्रीन लगा कर किया जाएगा। आधे दिन के अवकाश घोषित करने का उद्देश्य रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण लोग देख सकें। वहीं, मंदिरों और नदियों के घाट पर दीपदान होगा।

वहीं 21 जनवरी से 26 जनवरी तक सरकारी भवनों पर रोशनी की जाएगी। वहीं, पंचायत स्तर पर रामचरित्र मानस, हनुमान चालीसा और रामायण पाठ का आयोजन किया जाएगा।

संबंधित समाचार

ताजा खबर