Saturday, December 28, 2024
Homeएमपीवेतन को तरसे स्वास्थ्य कर्मचारी, बजट के अभाव में बेरंग रही होली

वेतन को तरसे स्वास्थ्य कर्मचारी, बजट के अभाव में बेरंग रही होली

जागरूक अधिकारी कर्मचारी संयुक्त समन्वय कल्याण समिति ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग में फरवरी माह के वेतन का भुगतान आज दिनांक तक नहीं हो पाया है।तन के बिना कर्मचारियों की होली तो बेरंग रही ही, साथ ही घर एवं वाहन के कर्ज की किश्तो का समय पर भुगतान न होने के कारण कर्मचारियों को अतिरिक्त पेनाल्टी देना पड़ रही है, जिससे कर्मचारियों को दोहरा नुकसान सहन करना पड़ रहा है।

इसी माह बच्चों के स्कूल की फीस भी एडवास बिजली बिल, घर का टैक्स इत्यादि जमा करना अत्यंत आवश्यक होता है, परंतु वेतन भुगतान बजट के अभाव में न होने के कारण कर्मचारियों में भारी आर्थिक संकट व्याप्त है। वेतन भुगतान न होने से कर्मचारियों को घरेलू उपयोग के लिए भी कर्ज लेने की नौबत आ रही है, जिससे परिवार को अत्यंत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

संघ के उदित भदौरिया, अर्वेन्द्र राजपूत, आलोक अग्निहोत्री, दुर्गेश पाण्डे, कुलदीप पटेल, श्याम सुंदर तिवारी, कृष्णकांत यादव, महेन्द्र किरार, प्रदीप सेन, अनिल मराठी, भागीरथ सेन, दीपराज यादव, हरिसिंह राजपूत, सुरेन्द्र झारिया, राजेश झारिया आदि ने जबलपुर कलेक्टर से मांग की है कि जिले के स्वास्थ्य विभाग के जमीनी कार्यकर्ताओं का फरवरी माह का वेतन शीघ्र भुगतान कराकर कर्मचारियों को राहत प्रदान करें, अन्यथा संघ धरना प्रदर्शन करने बाध्य होगा।

संबंधित समाचार

ताजा खबर