Saturday, January 11, 2025
Homeएमपीएमपी में 25 अप्रैल से फिर बढ़ेगी गर्मी, फिलहाल जबलपुर सहित 17...

एमपी में 25 अप्रैल से फिर बढ़ेगी गर्मी, फिलहाल जबलपुर सहित 17 जिलों में बारिश-आंधी का अलर्ट

भोपाल (हि.स.)। प्रदेश में एक बार फिर आंधी और बारिश का दौर चल रहा है। वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) के एक्टिव होने से बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने सोमवार को जबलपुर, छिंदवाड़ा सहित 17 जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है।

इससे पहले रविवार को पूरे दिन तेज गर्मी के बाद शाम को कई जिलों में मौसम बदला। भोपाल, रायसेन और नर्मदापुरम में तेज बारिश भी हुई। हालांकि बारिश के सिस्टम के बीच कई शहरों में गर्मी का असर भी रहा। खंडवा और खरगोन सबसे गर्म रहा। यहां दिन का तापमान 42 डिग्री के पार दर्ज किया गया।

मौसम विभाग के अनुसार वर्तमान में एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) एक्टिव है। इस वजह से बूंदाबांदी और आंधी का दौर है। ऐसा ही मौसम अगले 2 दिन और बना रहेगा। इसके बाद मौसम साफ हो जाएगा। 25 अप्रैल से तेज गर्मी पड़ेगी। जिन शहरों में अभी 40-42 डिग्री तापमान है, वहां 42 से 44 डिग्री तक पहुंच जाएगा। रातें भी गर्म रहेंगी और उमस का असर भी दिखाई देगा।

वहीं भोपाल में रविवार को दिनभर गर्मी रही और तापमान 37.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। शाम को मौसम अचानक बदला और बारिश शुरू हो गई। कई इलाकों में 10 से 15 मिनट तक तेज बारिश हुई। नर्मदापुरम में भी गरज-चमक के साथ पानी गिरा। इटारसी में तो 15 से 20 मिनट तक बारिश हुई, जिससे शहर की सड़कें तरबतर हो गईं।

इसके अलावा खरगोन के बड़वाह में भी पानी गिरा। मौसम बदलने से यहां बिजली सप्लाई भी प्रभावित हुई। रात में इंदौर, बड़वानी, सीहोर, हरदा, बैतूल, दमोह, सागर, विदिशा, बुरहानपुर, रायसेन, नरसिंहपुर में भी मौसम बदला रहा।

आज 22 अप्रैल को जबलपुर, छिंदवाड़ा, बुरहानपुर, खंडवा, बैतूल, नर्मदापुरम, रायसेन, सागर, नरसिंहपुर, पांढुर्णा, बालाघाट, मंडला, कटनी, मैहर, उमरिया, डिंडोरी, शहडोल और अनूपपुर में बारिश होने की संभावना है। जबकि 23 अप्रैल को बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, बालाघाट, मंडला और डिंडोरी में बारिश का अनुमान है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर