Saturday, December 28, 2024
Homeएमपीमहज घोषणा बन कर रह गई सम्मान राशि, कोरोना योद्धाओं को कब...

महज घोषणा बन कर रह गई सम्मान राशि, कोरोना योद्धाओं को कब मिलेंगे 10 हजार

मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा कोरोना योद्धाओं का 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सार्वजनिक समारोह में सम्मान व प्रशस्ति पत्र दिये जाने की घेषणा की गई है।

इससे पूर्व भी मुख्यमंत्री द्वारा कोरोना के प्रारंभ काल से कोरोना फंट लाईन स्वास्थ अमला डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, लैब टैक्नीश्यिन, लैब अटेन्डेंट, एमपीडब्ल्यू, एएनएम, आशा कार्यकर्ता, वार्ड वॉय एवं समस्त संवर्ग के संविदा कर्मचारियों को उनको मासिक वेतन के साथ-साथ रूपये 10 हजार की अतिरिक्त मानेदय राशि दिये जाने की धोषण भी की जा चुकी है।

स्वास्थ्य कर्मियों में यह आम चर्चा है कि क्या मुख्यमंत्री द्वारा मात्र घोषणायें ही की जा रही हैं या उसे कार्यरूप में भी अमलीजामा पहनाया जावेगा? कर्मचारियों का यह मानना है कि सम्मान तो अपनी जगह है, मात्र सम्मान से इस भीषण मंहगाई में गुजारा कर पाना संभव नहीं है। अच्छा होगा की शासन घोषणा के अनुसार कोरोना योद्धाओं को वेतन के साथ-साथ 10 हजार रुपये अतिरिक्त मानदेय दिये जाने के आदेश जारी किये जावे, जो कोरोना योद्धाओं का असली सम्मान होगा।

संघ के योगेन्द्र दुबे, अर्वेन्द्र राजपूत, अवधेश तिवारी, नरेन्द्र दुबे, अटल उपाध्याय, जवाहर केवट, प्रहलाद उपाध्याय, मुन्ना लाल पटैल, नरेन्द्र सेन, आलोक अग्निहोत्री, मुकेश सिंह, दुर्गेश पाण्डे, मनोज राय द्वेय, शहजाद द्विवेदी, रजनीश पाण्डे, अजय दुबे, सतीश उपाध्याय, अरूण दुबे, विनोद साहू, बलराम नामदेव, अजय राजपूत, गोपाल पाठक, हरिशंकर गौतम, गणेश चतुर्वेदी, के. के. तिवारी, कैलाश शर्मा, लक्ष्मण परिहार, हर्षमनोज दुबे आदि ने प्रमुख सचिव मप्र शासन को ईमेल के माध्यम से पत्र भेजकर मांग की गई है कि मुख्यमंत्री द्वारा की गई उपरोक्त घोषणाओं के क्रियान्वयन हेतु आदेश जारी किये जावें।

संबंधित समाचार

ताजा खबर