Wednesday, November 20, 2024
Homeएमपीकरंट का कार्य करने वाले के लाईनमैनों को दिया जाए हॉट सूट,...

करंट का कार्य करने वाले के लाईनमैनों को दिया जाए हॉट सूट, MPEBTKS ने बिजली प्रबंधन से की मांग

मध्य प्रदेश विद्युत मंडल तकनीकी कर्मचारी संघ के प्रांतीय महासचिव हरेंद्र श्रीवास्तव ने मध्यप्रदेश की तीनों विद्युत वितरण कंपनियों के प्रबंध संचालक से मांग की है कि चालू लाइन में करंट का कार्य करने वाले लाईनमैनों को भी करंटरोधी हॉट सूट दिया जाए, ताकि वे भी एमपी ट्रांसको के लाईनमैनों की भांति निर्भय होकर करंट का कार्य कर सकें।

हरेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि तकनीकी कर्मचारी संघ की बैठक में पदाधिकारियों को ये जानकारी प्राप्त हुई कि एमपी पावर ट्रांसमिशन कंपनी के प्रबंधन द्वारा करंट का कार्य करने वाले 100 से अधिक लाईनमैनों को हॉट सूट दिया गया है, जिसे पहन कर वे 132 केवी की चालू लाइन में भी कार्य कर सकते हैं, इस सूट से उन्हें करंट लगने का भय नहीं रहेगा और निर्भय होकर कार्य कर सकते हैं।

संघ के राम समझ यादव, शंभू नाथ सिंह, केएन लोखंडे, एसके मौर्य, एसके शाक्य, शशि उपाध्याय, मोहन दुबे, राजकुमार सैनी, अजय कश्यप, दशरथ शर्मा, लखन सिंह राजपूत, अमीन अंसारी, इंद्रपाल सिंह, संदीप दीपांकर, राहुल दुबे, एनपी मिश्रा, जेपी त्रिपाठी, विनोद दास, किशोर बरखेड़ा, मदन पटेल आदि ने लाईनमैनों को हॉट सूट प्रदान करने पर पावर ट्रांसमिशन कंपनी के प्रबंधन की सराहना करते हुए धन्यवाद प्रेषित किया है और मध्यप्रदेश की तीनों विद्युत वितरण कंपनियों के प्रबंध संचालकों से मांग की है कि तीनों विद्युत वितरण कंपनियों में करंट का कार्य करने वाले लाईनमैनों को भी हॉट सूट दिया जाए, ताकि वे चालू लाइन में निश्चिंत होकर कार्य कर सकें।

संबंधित समाचार

ताजा खबर