Friday, November 1, 2024
Homeएमपीमर गई मानवीयता: कार्यपालन अभियंता ने रुकवा दिया बीमार बिजली कर्मी का...

मर गई मानवीयता: कार्यपालन अभियंता ने रुकवा दिया बीमार बिजली कर्मी का वेतन

बिजली कंपनियों में इन दिनों सब कुछ भगवान भरोसे चल रहा है, मैदानी अधिकारी जो मर्जी आए वो कर रहे हैं। मानवीयता और संवेदनशीलता को दरकिनार कर लगातर जमीनी कर्मचारियों को प्रताड़ित करते हुए शोषण किया जा रहा है और ये सब देखने-रोकने वाला कोई नहीं हैं। मध्यप्रदेश विद्युत मंडल तकनीकी कर्मचारी संघ के प्रांतीय महासचिव हरेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के जबलपुर सिटी सर्किल के जेसू पूर्व संभाग में पदस्थ बीमार बिजली कर्मी जगन्नाथ पटेल को पिछले तीन माह से वेतन नहीं मिलने से घर में खाने के लाले पड़े हुए हैं।

उन्होंने बताया कि बिजली कर्मी जगन्नाथ पटेल, जो स्वास्थ्य खराब होने के कारण दिनांक 14 मई से 2 जून 2024 तक अवकाश पर रहा। स्वस्थ होते ही वो 3 जून 2024 को कार्यालय पहुंचा और स्वास्थ्य ठीक होने का मेडिकल सर्टीफिकेट कार्यपालन अभियंता को दिया। उसके बाद भी उसे जून, जुलाई, अगस्त 3 माह से जेसू पूर्व संभाग के कार्यपालन अभियंता के द्वारा वेतन नहीं दिया जा रहा है। 3 माह से वेतन नहीं मिलने से उसके परिवार को खाने के लाले पड़े हुए हैं, मगर अधिकारियों को किसी बात की चिंता तक नहीं है।

जानकारी के आधार पर संघ द्वारा दिनांक 7 अगस्त 2024 को एक पत्र मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता, कार्यपालन अभियंता को पत्र लिखकर निवेदन किया गया था कि कर्मचारी को शीघ्र वेतन दिया जावे, क्योंकि उसकी पत्नी का भी स्वास्थ्य खराब है, मगर इस पर किसी भी प्रकार की बात सुनी नहीं गई। वहीं संघ ने बैठक के लिए भी कार्यपालन अभियंता से समय मांगा था, किंतु संघ को भी बैठक के लिए समय नहीं दिया गया और आज दिनांक तक कोई भी कार्यवाही न करते हुए विद्युत कर्मी जगन्नाथ पटेल को वेतन नहीं दिया जा रहा है।

हरेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि युवा अधिकारी, उच्च अधिकारियों को गलत जानकारी देकर नियमित, संविदा एवं आउटसोर्स कर्मचारियों को लगातार प्रताड़ित करते रहते हैं। युवा अधिकारी कहते हैं कि नियमित विद्युत कर्मियों का वेतन हमसे ज्यादा है। संघ का कहना है कि जिस विद्युत कर्मी ने विद्युत मंडल को लगातार 35 वर्ष दिए, उसका वेतन बेवजह रोककर प्रताड़ित करना घोर अन्याय है।

संघ के शशि उपाध्याय, मोहन दुबे, अजय कश्यप, लखन सिंह राजपूत, पीएम मिश्रा, इंद्रपाल सिंह, संदीप यादव, राकेश नामदेव, विनोद दास, महेश पटेल, राहुल दुबे आदि ने पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी प्रबंधन से विद्युत कर्मी को तीन माह का वेतन तत्काल दिलवाने की मांग की है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर