मध्य प्रदेश में आयुक्त, कोष एवं लेखा द्वारा वर्तमान में संचालित आईएफएमआईएस सॉफ्टवेयर में दूरदर्शी पहल करते हुए New Aspect of visioned Initiative थीम पर आधारित दो नवीन सुविधा विकसित की गई है।
वरिष्ठ कोषालय अधिकारी, वल्लभ भवन कोषालय प्रदीप ओमकार ने बताया कि आईएफएमआईएस सॉफ्टवेयर में आधार आधारित भुगतान प्रणाली (AEPS) एवं कर्मचारियों के पदों की मेपिंग संबंधी नवीन सुविधा विकसित की गई है। आधार आधारित भुगतान प्रणाली द्वारा आईएफएमआईएस सॉफ्टवेयर के सर्वर से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सर्वर द्वारा आधार से सीधे बिना मानवीय हस्तक्षेप के शासकीय सेवक अथवा वेंडर के खाते में राशि का भुगतान हो सकेगा।
वहीं दूसरी ओर सॉफ्टवेयर में लोकल ऑफिस मेपिंग का कार्य भी किया जा रहा है, जिसमें आहरण एवं संवितरण अधिकारी कार्यालय के अधीन कार्य कर रहे कार्यालयों की एंट्री की जा रही है। मेपिंग में शासकीय सेवकों के पदों की मेपिंग होने के बाद शासन स्तर पर शासकीय सेवकों एवं उनके पदों की जानकारी आसानी से प्राप्त की जा सकेगी। साथ ही आईएफएमआईएस सॉफ्टवेयर से शासकीय सेवकों के स्थानांतरण भी किए जा सकेंगे।