Thursday, October 24, 2024
Homeमध्यप्रदेशMPEBTKS के साथ चर्चा में बोले सीजीएम- जल्द की जाएगी 6 हजार...

MPEBTKS के साथ चर्चा में बोले सीजीएम- जल्द की जाएगी 6 हजार नियमित तकनीकी कर्मचारियों की भर्ती

मप्रविमं तकनीकी कर्मचारी संघ के प्रान्तीय सचिव रामकेवल यादव ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि प्रांतीय अध्यक्ष शम्भूनाथ सिंह के नेतृत्व में पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक प्रकाश सिंह चौहान से तकनीकी कर्मचारियों के मुख्य एजेण्डे पर विस्तारपूर्वक चर्चा हुई।

चर्चा में तकनीकी श्रेणी के चतुर्थ श्रेणी लाइन अटेंडेंट कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति आयु को नियमविरुद्ध 55 वर्ष किए जाने पर विस्तृत चर्चा हुई, जिसमें संघ उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार द्विवेदी द्वारा मप्र स्टैंडिंग ऑर्डर 1963 के पॉइंट नंबर 14-ए में क्लासिफिकेशन आफ इम्प्लाइज के तहत नियमित श्रेणी के कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति आयु निर्धारण का हवाला देते हुए समय-समय पर राज्य शासन द्वारा जारी परिपत्रों के माध्यम से सेवानिवृत्ति आयु में वृद्धि संबंधित जो तर्क दिए गए उस पर मुख्य महाप्रबंधक द्वारा सहमति व्यक्त करते हुए संबंधित अधीक्षण यंत्रियों को स्टैंडिंग ऑर्डर नियमों का पालन सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित कर कंपनी के परिपत्र से प्रभावित कर्मचारियों की सेवा वापस दिए जाने की बात कही गई।

इसके अलावा मुख्य महाप्रबंधक ने दीपावली के पूर्व शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लाइन संबंधित सामग्री एवं कर्मचारियों को टूलबैग उपलब्ध करने की बात कही। लाइन स्टॉफ की नियमित भर्ती के बारे में भी गंभीरता से चर्चा हुई। मुख्य महाप्रबंधक ने कहा कि सभी कंपनियों में लगभग 6 हजार नियमित कर्मचारियों की जल्दी ही 3-4 महीने की तय समयसीमा में भर्ती कर ली जायेगी।

कर्मचारियों के मेडिकल बिल काफी समय से पेंडिंग पड़े हैं, मुख्य महाप्रबंधक द्वारा बीओडी की बैठक में रखकर उक्त मामले के त्वरित निराकरण करने हेतु संघ को आश्वस्त किया गया। विनियमित कर्मचारियों को नियमित करने के बारे में भी चर्चा हुई। काफी लम्बे समय से पोर्टल में पेंडिंग तकनीकी, संविदा कर्मचारियों के स्थानान्तरण के बारे में भी चर्चा हुई ।

मुख्य महाप्रबंधक द्वारा सभी मुद्दों को हल करने का आश्वासन दिया और बैठक में मुख्य रूप से उपाध्यक्ष प्रदीप द्विवेदी, कार्यवाहक अध्यक्ष श्यामलाल यादव, प्रांतीय सचिव असलम खान, रामकेवल यादव मौजूद रहे।

संबंधित समाचार

ताजा खबर